(A) 42
(B) 46
(C) 58
(D) 52
Q. दो पासें फेंकने पर दोनों के अंकों का योग 7 या 11 आने की प्रायिकता है –
(A) 7/36
(B) 2/9
(C) ⅙
(D) 1/18
Q. समीकरण (5 + √2)x2 – (4 + √5)x + (8 + 2√5) = 0 के मूलों का हरात्मक माध्य है
(A) 2
(B) 8
(C) 6
(D) 4
Q. [(x-3y)2 (x + 3y)2]3 के विस्तार में पदों का संख्या है –
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 14
Q. 8 से.मी. त्रिज्या वाले एक धात के गोले को पिघलाया जाता है और उससे पुनः 0.5 से.मी. त्रिज्या की गोलियाँ बनाई जाती हैं, इन गोलियों की संख्या है –
(A) 1728
(B) 2744
(C) 4096
(D) 3375
Q. यदि b + 1/c = 1 तथा a + 1/b = 1 हो, तो abc = ?
(A) 4
(B) 2
(C) -1
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
Q. यदि एक समषट्भुज और एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप समान है, तो समषट्भुज और समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफलों का अनुपात है –
(A) 3:2
(B) 5:4
(C) 8:5
(D) 2:3
Q. एक थैले में 1₹, 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्के 2:3:5 के अनुपात में हैं। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 228 ₹ है, तो उस थैले में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है
(A) 96
(B) 48
(C) 240
(D) 144
Q. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है –
(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) आयरलेण्ड से
(C) कनाडा से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से
Q. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(B) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।
(C) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
(D) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें।
Q. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?
(A) कांता कथूरिया
(B) लाड कुमारी जैन
(C) गिरिजा व्यास
(D) तारा भण्डारी