DWQA QuestionsCategory: Questions‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?

(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भंवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास

Q. 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Q. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है –

(A) कृष्ण-कंस की कथा पर
(B) हीर-रांझा की कथा पर
(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर
(D) प्रताप-अकबर की कथा पर

Q. ‘माउंट पोपा’ ज्वालामुखी स्थित है –

(A) इटली में
(B) जापान में
(C) इण्डोनेशिया में
(D) म्यानमार में

Q. ‘सगत रासो’ के लेखक हैं –

(A) जोधराज
(B) नरपति नाल्ह
(C) दलपत विजय
(D) गिरधर आसिया

Q. सुमेलित कीजिए-
सम्प्रदाय
(A) चरणदासी
(B) अलखिया
(C) गूदड़
(D) नवल
प्रमुख पीठ (गद्दी)
(i) जोधपुर
(ii) बीकानेर
(iii) दिल्ली
(iv) दाँतड़ा (भीलवाड़ा
कूट –

(A) a-(iv), b-(i), c-(ii), d:(iii)
(B) a-(12, b-(ii), c-(iii). d-(iv)
(C) a-(i), b-(jii), c-(iv),d-(ii)
(D) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)

Q. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?

(A) आनंद कुमार स्वामी
(B) डॉ. फैयाज़ अली
(C) एरिक डिकिंसन
(D) डब्ल्यू. जी. आर्चर

Q. कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?

(A) राउरकेला
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) भिलाई

Q. 2020-21 में, राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है –

(A) 26.4%
(B) 18.6%
(C) 21.7%
(D) 24.8%

Q. निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता है?

(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवनारायण जी

Q. राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतों के बीच में सोने की कील जड़वाने को कहा जाता है –

(A) भोगली
(B) टोटी
(C) पीपल पत्रा
(D) चूंप