‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?

(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भंवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास

Q. 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Q. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है –

(A) कृष्ण-कंस की कथा पर
(B) हीर-रांझा की कथा पर
(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर
(D) प्रताप-अकबर की कथा पर

Q. ‘माउंट पोपा’ ज्वालामुखी स्थित है –

(A) इटली में
(B) जापान में
(C) इण्डोनेशिया में
(D) म्यानमार में

Q. ‘सगत रासो’ के लेखक हैं –

(A) जोधराज
(B) नरपति नाल्ह
(C) दलपत विजय
(D) गिरधर आसिया

Q. सुमेलित कीजिए-
सम्प्रदाय
(A) चरणदासी
(B) अलखिया
(C) गूदड़
(D) नवल
प्रमुख पीठ (गद्दी)
(i) जोधपुर
(ii) बीकानेर
(iii) दिल्ली
(iv) दाँतड़ा (भीलवाड़ा
कूट –

(A) a-(iv), b-(i), c-(ii), d:(iii)
(B) a-(12, b-(ii), c-(iii). d-(iv)
(C) a-(i), b-(jii), c-(iv),d-(ii)
(D) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)

Q. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?

(A) आनंद कुमार स्वामी
(B) डॉ. फैयाज़ अली
(C) एरिक डिकिंसन
(D) डब्ल्यू. जी. आर्चर

Q. कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?

(A) राउरकेला
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) भिलाई

Q. 2020-21 में, राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है –

(A) 26.4%
(B) 18.6%
(C) 21.7%
(D) 24.8%

Q. निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता है?

(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवनारायण जी

Q. राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतों के बीच में सोने की कील जड़वाने को कहा जाता है –

(A) भोगली
(B) टोटी
(C) पीपल पत्रा
(D) चूंप

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago