प्रतिरोध वाले दो तारों को पैरालेल में जोड़ा गया है। समकक्ष प्रतिरोध हो सकता है

(A) लघुतम सदस्य से कम
(B) बड़े सदस्य से अधिक
(C) दोनों प्रतिरोधकों का मध्य मान
(D) शून्य
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिसके बाद चार निष्कर्ष I, II, III, IV दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष नीचे दिए गए सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
कथन :
I. सभी दार्शनिक मूर्ख हैं।
II. सभी मूर्ख अनपढ़ हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी दार्शनिक अनपढ़ हैं।
II. सभी अनपढ़ दार्शनिक हैं।
III. सभी अनपढ़ मूर्ख हैं।
IV. कुछ अनपढ़ दार्शनिक होंगे।

(A) केवल IV अनुसरण करता है
(B) I और IV अनुसरण करते है
(C) केवल II अनुसरण करता है
(D) III और IV अनुसरण करते हैं
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. यदि भारत के प्रत्येक राज्य के लिए जनसंख्या के आँकड़े दिए गए हैं, तो डेटा को वर्गीकृत किया जा सकता है

(A) गुणात्मक रूप से
(B) मात्रात्मक रूप से
(C) कालक्रमबद्ध रूप से
(D) भौगोलिक रूप से
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. वह माप जो सभी डेटा आइटम को ध्यान में रखता है, वह होता है

(A) माध्य (mean)
(B) आवृत्ति (frequency)
(C) बहुलक (mode)
(D) माध्यिका (median)
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. यदि एक निश्चित कोड में SAND, VDOG है और BIRD, ELUG है, तो LOVE के लिए कोड क्या है?

(A) PRYG
(B) ORTG
(C) NPUH
(D) ORYH
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कंप्यूटर के प्रोसेसर में निम्नलिखित भाग होते हैं:

(A) CPU और मेन मेमोरी
(B) हार्ड डिस्क और फ्लौपी ड्राइव
(C) कंट्रोल यूनिट और ALU
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्लीकेशन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. पहला कंप्यूटर ________ का उपयोग करके प्रोग्राम किया गया था।

(A) असेम्बली भाषा
(B) मशीन भाषा
(C) स्पैगटि कोड:
(D) सोर्स कोड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. _____ एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग वेब पेज देखने के लिए किया जाता है।

(A) साइट ( site)
(B) होस्ट (host)
(C) लिंक (link)
(D) ब्राउजर (browser)
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. RAM कहाँ स्थित होता है ?

(A) मदरबोर्ड
(B) एक्सपेंशन बोर्ड
(C) एक्सटर्नल ड्राइव
(D) CPU
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राकृतिक घटना है जो आकाश में सूर्य के प्रकाश के फैलाव (dispersion) के कारण होती है?

(A) सितारों की जगमगाहट
(B) सितारे वास्तव में जितने ऊँचे हैं, उससे कहीं अधिक ऊंचे प्रतीत होते हैं.
(C) उन्नत सूर्योदय और विलंबित सूर्यास्त
(D) इंद्रधनुष
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago