‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था

(a) अमीर हसन सिजजी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) जियाउद्दीन बरनी ने
(d) हसन निजामी ने

Q. निवेश : Together over series on feast the so
निम्न चरण में से अन्तिम से पहला चरण कौन सा होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) III
(C) IV
(D) V

Q. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर की अभिलाक्षणिकता/एँ है/हैं?

(A) ये सभी
(B) परिश्रमिता
(C) बहुमुखी
(D) सटीकता

Q. निम्न में से कौन सी इनपुट युक्ति प्रायः लैपटॉप का एक मानक लक्षण है ?

(A) मैग्नेटिक स्ट्राइप रीडर
(B) ग्राफिक टैबलेट
(C) अल्फा-न्यूमरिक की-बोर्ड
(D) टच पैड

Q. डिस्प्ले कार्ड का उपयोग इस उद्देश्य के लिए होता है :

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आउटपुट यूनिट को ग्राफिक्स डेटा भेजने के लिए।
(C) आउटपुट यूनिट से ग्राफिक्स डेटा प्राप्त करने के लिए।
(D) इनपुट यूनिट को ग्राफिक्स डेटा भेजने के लिए।

Q. एम एस वर्ड डोक्युमेन्ट में उपयोग के लिए तैयार (ready for use) पूर्व-निर्मित इमेजीस से संदर्भित है।

(A) ऑटो-शैप
(B) ऑटो-फिल
(C) क्लिप-आर्ट
(D) वर्ड-आर्ट

Q. एक ही समय पर एक से अधिक एप्स को रन करने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता है।

(A) मल्टीटास्किंग
(B) बूटिंग
(D) पेस्टिंग
(C) कॉपिंग

Q. कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) I/O एक्सेस की गति को त्वरित करता है।
(C) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की गति को बढ़ाता है।
(D) सपोर्टिंग हार्डवेयर के बिना उपयोग में लिया जा सकता है।

Q. एक मैग्नेटिक डिस्क के लिए निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है?

(A) ये सभी
(B) मैग्नेटिक डिस्क का एक्सेस टाइम मैग्नेटिक टेप की तुलना में बहुत कम है।
(C) यह भंडारित डेटा पर केवल अनुक्रमिक एक्सेस देता है।
(D) यह मैग्नेटिक टेप की अपेक्षा महंगी है।

Q. प्रेजेन्टेशन में स्लाइड्स को प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्पेशल इफेक्ट्स कहलाते हैं

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कस्टम एनिमेशन
(C) इफेक्ट्स
(D) ट्रान्जिशन

Q. आउटलुक एक्सप्रेस है एक

(A) ई-मेल क्लाइंट
(B) प्रोटोकॉल
(C) ब्राउज़र
(D) नेटवर्क

Q. निम्न में से कौन सी एक इनपुट युक्ति नहीं है ?

(A) टच पैड
(B) कीबोर्ड
(C) वीडियो डिस्प्ले यूनिट
(D) प्रकाश पेन

Q. कौन सी फाइल MS-Word को शुरू करती है?

(A) winword.exe
(B) word.exe
(C) msword.exe
(D) word356.exe

Q. आपकी एक्सेल-2007 फाइल ____ एक्सटेंशन के साथ स्टोर होती है।

(A) .zltx
(B) .docx
(C) .xlsx
(D) .xix

Q. एक ऑपरेटिंग सिस्टम है एक

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) फर्मवेयर

Q. राजस्थान में उत्पादन क्षमता के आधार पर भूमि के प्रकार हकत-बहत का अर्थ है

(A) नहर द्वारा सिंचित भूमि
(B) सिंचाई एवं कृषि के लिए उपयुक्त भूमि
(C) गांव के समीप चक भूमि (संलग्न)
(D) संपूर्ण वर्ष खेत को बिना खेती के छोड़ना

Q. डिस्केट की तुलना में, हार्ड डिस्क

(A) धीमी होती हैं।
(B) में भंडारण क्षमता कम होती है।
(C) अधिक सुवाह्य होती हैं।
(D) अधिक महंगी होती है।

Q. स्क्रीन का रिजोल्यूशन ___ के द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है।

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) डॉट्स
(C) कलर्स
(D) पिक्सेल

Q. कछवाहा राजवंश के संस्थापक थे

(A) कोकिलदेव
(B) दूल्हे राय
(C) भारमल
(D) जयसिंह

Q. ‘राजस्थान उच्च न्यायालय’ की प्रमुख पीठ कहां है ?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) टोंक
(D) झालावाड़

Q. ‘छप्पन बेसिन’ जिस जिले में है, वह है

(A) टोंक
(B) बांसवाड़ा
(C) पाली
(D) अलवर

Q.  मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) एक प्रकार का लोकगीत
(C) एक प्रकार की ओढनी
(D) एक प्रकार का नृत्य

Q. गरासिया जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य है

(A) वालर
(B) शंकरिया
(C) घुड़ला
(D) पणिहारी

Q. निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है ?

(A) मीराबाई मंदिर – चित्तौड़गढ़, मेड़ता
(B) एकलिंगजी मंदिर – उदयपुर
(C) करणी माता मंदिर- देशनोक
(D) सूर्य मंदिर – भरतपुर

Q. सुमेलित कीजिए :

a. राधा – 1. सुमेरसिंह शेखावत
b. मरु-मंगल – 2. हरीश भादानी
c. बाथां में भूगोला – 3. सत्यप्रकाश जोशी

(A) 3 2 1
(B) 1 2 3
(C) 3 1 2
(D) 2 3 1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था ?

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) नीमच
(D) आऊवा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा बेमेल है?

(A) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान – सवाई माधोपुर
(B) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान – अलवर
(C) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान – करौली
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर

Q. राणा सांगा के द्वारा लड़ी गयी निम्न लड़ाइयों का सही कालक्रम होगा:
1. बयाना की लड़ाई
2. खातौली की लड़ाई
3. गागरोन की लड़ाई

(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2, I

Q. राजस्थान में राजप्रमख का पद कब समाप्त हुआ ?

(A) 18 अप्रैल, 1948 को
(B) 1 नवंबर, 1956 को
(C) 26 जनवरी, 1950 को
(D) 15 मई, 1949 को

Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 163
(D) अनुच्छेद 171

Q. ‘नीमूचणा किसान आंदोलन हत्याकाण्ड’ राजपूताना की किस रियासत में हुआ था ?

(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) मेवाड़
(D) भरतपुर

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
a. तारागढ़ किला – 1. जोधपुर
b. जयगढ़ – 2. अजमेर
c. कीर्ति स्तंभ – 3. चित्तौड़गढ़
d. मेहरानगढ़ किला – 4. जयपुर

(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3

Q. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था

(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) वागड़
(D) गोडवाड़

Q. किसके दरबार में निहालचंद आधिकारिक/दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे?

(A) जयसिंह
(B) सावंत सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) रामसिंह

Q. ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से प्रश्न का उत्तर दीजिए :
1. हवा महल एक पांच मंजिला संरचना है।
2. हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
3. हवा महल में 983 झरोखे या जटिल डिजाइनों से सजाई गई खिड़कियाँ हैं।
हवा महल के बारे में ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Q. अलवर-भरतपुर के जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है?

(A) गुजरातण सारंगी
(B) जोगिया सारंगी
(C) सिंधी सारंगी
(D) जड़ी की सारंगी

Q. आम चुनावों में, एक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है, यदि
1. वह भारत का नागरिक है।
2. उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो।
3. सरकार में लाभ के किसी पद पर नहीं हो।

(A) 1,2
(B) 1,2,3
(C) 1,3
(D) 2,3

Q. कुंडा पंथ के प्रणेता कौन थे?

(A) राव मल्लीनाथ
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) राव अजीतसिंह

Q. राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

(A) 2 तथा 3 सही हैं।
(B) 3 तथा 4 सही हैं।
(C) 1, 2 और 4 सही हैं।
(D) 1, 2 और 3 सही हैं।

Q. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र बेल बूटे की छपाई की परंपरागत कला के लिए जाना जाता है ?

(A) बस्सी
(B) बगरू
(C) मोलेला
(D) सांगानेर ।

Q. निम्न में से किसे राजस्थान के लोकायुक्त के अधिकार-क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान राज्य द्वारा स्थापित निगमों में कार्यरत सदस्य
(D) जिले का मुखिया

Q. हाड़ौती का सुरंगा मेला कहा जाता है

(A) चंद्रभागा मेले को
(B) रामदेवरा मेले को
(C) परबतसर मेले को
(D) पुष्कर मेले को

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago