DWQA QuestionsCategory: Questionsफ्लोचार्ट प्रतीकों के संदर्भ में, अनुचित युग्म का चयन कीजिए –

(A) समचतुर्भुज, डिसीजन
(B) त्रिभुज, टर्मिनल
(C) आयत, प्रोसेसिंग
(D) समानांतर चतुर्भुज, इनपुट/आउटपुट

Q. निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) बिजली
(D) हवा, पानी

Q. ताजमहल को पीला करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एजेंट जिम्मेदार है ?

(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Q. खाद्य सामग्री को संरक्षित करने के लिए प्रयुक्त एक अधातु है:

(A) कार्बन
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) नाइट्रोजन

Q. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ आहारीय फाइबर प्रदान करता है ?

(A) साबुत दालें
(B) साबुत अनाज
(C) फल और सब्जियाँ
(D) ये सभी

Q. विश्व में सबसे तेजी से घट रहा प्राकृतिक संसाधन है:

(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) हवा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. मकड़ियों को कीड़ों में वर्गीकृत क्यों नहीं किया जाता है, इसके बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) मकड़ियां जहरीली होती हैं।
(B) मकड़ियों के आठ पैर होते हैं।
(C) मकड़ियों के शरीर में 2 खण्ड होते हैं।
(D) ये सभी