ब्रेड, अनाज और पास्ता समूह एक अच्छा स्रोत है

(A) विटामिन C
(B) कैल्शियम
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा

 

Q. निम्नलिखित में से कौन सचेतन श्रवण में बाधा नहीं है ?

(a) पूर्वनिर्णय
(b) द्विक दृष्टिकोण
(c) संदेश अतिभार
(d) संदेश जटिलता

49. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुये एक आदमी ने एक महिला से कहा – “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री है।” वह महिला इस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है ?

(a) बहन
(b) पत्नी
(c) माता
(d) पुत्री

50. निर्णय लेने के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. मानवीय तार्किकता सीमित है ।
2. कोई भी व्यक्ति अभ्यास के माध्यम से अपने निर्णय लेने में सुधार कर सकता है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।

51. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिरूप अंतर्वैयक्तिक सम्प्रेषण की गत्यात्मकता पर बल देता है ?

(a) रेखीय प्रतिरूप
(b) अंतःक्रियात्मक प्रतिरूप
(c) संव्यवहार प्रतिरूप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. FISH : CLPK : : NOSE : ? में ‘?’ के स्थान पर सही शब्द है

(a) KPLC
(b) LKCP
(c) KLPC
(d) KRPH

53. निर्णय लेने के संदर्भ में, व्यक्तिगत सम्भाव्यताओं को आमतौर पर कहा जाता है

(a) सामाजिक सम्भाव्यता
(b) समायोज्य सम्भाव्यता
(e) आत्मनिष्ठ सम्भाव्यता
(d) अप्रकात्मिक सम्भाध्यता

54. पृथक रूप से सम्बन्धित युग्म का चयन कीजिए।

(a) अपराध : दण्ड
(b) निर्णय : वकालत
(C) उद्यम : सफलता
(d) व्यायाम : स्वास्थ्य

55. अन्तवैयक्तिक संघर्ष का सबसे अधिक उद्धृत स्रोत है

(a) संगठनात्मकं मानक
(b) कमजोर सम्प्रेषण
(c) संरचनात्मक विन्यास
(d) सामाजिक दबाव

56. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित करके तीसरा शब्द प्राप्त कीजिए।
Queasy, Queen, Quality, Question, Quarter

(a) Quality
(b) Queasy
(c) Quarter
(d) Queen

57. निम्न सारणी 1000 कर्मचारियों के साप्ताहिक वेतन के वितरण को (₹ में) प्रदर्शित करती है :

साप्ताहिक  वेतन कर्मचारियों की संख्या
50 से कम 40
51 – 75 120
76- 100 200
101 – 125 300
126 – 150 150
151 – 175 100
176 – 200 55
और अधिक 35

₹ 125 से कम तथा ₹ 125 तक साप्ताहिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत है।

(a) 81
(b) 66
(c) 34
(d) 19

58. समस्या समाधान में सादृश्यता का उपयोग दर्शाता है

(a) तकनीकों का अनुप्रयोग जिनका उपयोग पिछली समान परिस्थितियों में किया गया था
(b) प्रतिबद्धता की वृद्धि का महत्व
(c) समझाना
(d) तकनीकों की अनिश्चितता

59. किसी परीक्षा में 30 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का बंटन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:

प्राप्तांक
(वर्ग अंतराल)
विद्यार्थियों की संख्या
10 – 25 2
25 – 40 3
40 – 55 7
55 – 70 6
70 – 85 6
85 – 100 5

इन आँकड़ों का बहुलक है

(a) 50
(b) 52
(c) 54
(d) 55

60. यदि एक वृत्ताकार मार्ग की बाहरी तथा भीतरी परिमापों का अनुपात 23 22 हो तथा मार्ग 5 मी. चौड़ा हो, तो आन्तरिक वृत्त का व्यास होगा

(a) 55 मी.
(b) 110 मी.
(c) 220 मी
(d) 230 मी.

61. संगठनों में अंतर्वैयक्तिक सम्प्रेषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ?
1. एक दक्ष सम्प्रेषण सदैव प्रभावी नहीं होता है।
2. एक प्रभावी सम्प्रेषण सदैव दक्ष नहीं होता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही हैं

62. सात खम्भे P, Q R S T U तथा V इस प्रकार से लगाये गये हैं कि अगले दो खम्भों के बीच की दूरी 1 मीटर कम होती जाती है। पहले दो खम्भे P और Q के बीच की दूरी 10 मीटर है। पहले खम्भे P तथा अन्तिम खम्भे V के बीच कितनी दूरी है ?

(a) 42 मीटर
(b) 45 मीटर
(c) 48 मीटर
(d) 50 मीटर

63. ABC एक त्रिभुज है, जिसमें AB = 3 सें.मी., BC = 4 सें.मी. तथा ∠B = 90° | व्यास AB वाला वृत्त AC को D पर प्रतिच्छेदित करता है और वृत्त की D पर स्पर्शरेखा BC को E पर प्रतिच्छेदित करती है। तब EC बराबर है

(a) 1.8 सें.मी.
(b) 2.0 सें.मी.
(c) 2.5 सें.मी.
(d) 3.0 सें.मी.

64. समान समूह के सदस्यों के मध्य सम्प्रेषण है

(a) अधोगामी सम्प्रेषण
(b) पार्श्विक सम्प्रेषण
(c) इष्टतम सम्प्रेषण
(d) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण

65. ‘ड्यूमा’ का सम्बन्ध रूस से उसी प्रकार है जिस प्रकार ‘शोरा’ का सम्बन्ध है

(a) अफगानिस्तान से
(b) जर्मनी से
(c) फ्रांस से
(d) मलेशिया से

66. यदि TALENT का कूट XEPIRX हो, तो आप SEARCH को कैसे कूट में लिखेंगे ?

(a) WEDVGL
(b) WFDUGL
(c) WGEVGL
(d) WIEVGL

67. सम्प्रेषण प्रक्रिया में सूचना को जानबूझकर हेर-फेर करना, कहलाता है

(a) निस्पंदन
(b) दृढ़तापरकता
(c) विचलन
(d) अमूर्तता

68. यदि किसी कूट में PAINT को 74128 लिखा 9359 4128 जाता है और EXCEL को 93596 से तो, उसी कूट में ACCEPT को कैसे लिखा जायेगा ?

(a) 455978
(b) 544978
(c) 554978
(d) 733961

69. सोनिया ने एक वस्तु 16% लाभ पर बेची। यदि उसने इस 4% कम पर खरीदा होता और ₹8 अधिक पर बचा होता, तो उसे 25% लाभ मिलता । वस्तु का क्रय मूल्य था

(a) ₹225
(b) ₹200
(c) ₹250
(d) ₹ 220

70. ‘समस्या पर निद्रा’ एक प्रकार है।

(a) अमूर्तता का
(b) संवेगात्मक अस्थिरता का
(c) उद्भवन का
(d) निष्क्रियता का

71. 60 व्यक्तियों के सर्वेक्षण में पाया गया कि 25 व्यक्ति समाचारपत्र H पढ़ते हैं, 26 समाचारपत्र T पढ़ते हैं, 26 समाचारपत्र I पढ़ते हैं, 9 दोनों H और I पढ़ते हैं, 11 दोनों H और T पढ़ते हैं, 8 दोनों T और I पढ़ते हैं एक समाचारपत्र पढ़ते हैं, है तथा 3 सभी तीनों पढ़ते हैं। व्यक्तियों की संख्या, जो केवल

(a) 21,
(b) 25
(c) 30
(d) 52

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago