‘भयंकर पचासा पवनें संबंधित हैं –

(A) पछुवा पवनों से
(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
(C) ध्रुवीय पवनों से
(D) व्यापारिक पवनों से

Q. जलीकट्टू का संबंध किस भारतीय त्योहार से है?

(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) बिहू
(D) हॉर्नबिल

Q. निम्नलिखित में से किसे चौथा स्तम्भ कहा गया है?

(A) न्यायपालिका
(B) मीडिया
(C) विधानमंडल
(D) कार्यपालिका

Q. चन्द्रमा, पृथ्वी को अपना समान मुख दिखा रहा है क्योंकि

(A) यह अपनी धुरी के चारो ओर नहीं घूम रहा है।
(B) इसके घूर्णन और परिक्रमण विपरीत है।
(C) इसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि समान हैं।
(D) इसका घूर्णन इसके परिक्रमण से तेज है।

Q. लोकतंत्र के दो रूप हैं

(A) संसदात्मक और अध्यक्षात्मक
(B) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
(C) राजशाही और गणतन्त्रीय
(D) संसदात्मक और राजा

Q. अंडमान सेलुलर जेल की दीवारों पर भारत का इतिहास लिखने वाले राष्ट्रीय नेता कौन थे ?

(A) नंदलाल बोस
(B) अम्बेडकर
(C) वीर सावरकर
(D) ज्योतिबा फुले

Q. हरित क्रांति का प्रभाव सबसे अधिक किसके मामले में महसूस किया गया ?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) दालें
(D) तिलहन

Q. भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रस्तावित समारोहों को क्या नाम दिया गया है?

(A) आदि महोत्सव
(B) स्वतंत्रता महोत्सव
(C) स्वातंत्र महोत्सव
(D) अमृत महोत्सव

Q. भारत का प्रमुख अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Q. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें और मध्य में आने वाले शब्द का चयन करें ।
Dust, Duration, Duplicate, Dumb, Ductile

(A) Duration
(B) Duplicate
(C) Dust
(D) Ductile

Q. 39 : 23 :: 31 : ?

(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19

Q. 1 जनवरी, 2004 को रविवार था। 1 जनवरी, 2008 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?

(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Q. 9:20 पर, घड़ी की घण्टे की सूई और मिनट की सूई किस कोण का निर्माण करती है ?

(A) 130 डिग्री
(B) 160 डिग्री
(C) 200 डिग्री
(D) 190 डिग्री

Q. यदि किसी निश्चित भाषा में CASUAL को SACLAD के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में ACTION को कैसे कोडित किया जाएगा?

(A) LAUSAC
(B) CUSAAL
(C) TCANOI
(D) CONACT

Q. समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त प्रविष्टि ज्ञात कीजिए।
ABC, CCE, ELUG, (?), IFK KGM

(A) IEG
(B) IFH
(C) GEI
(D) HFI

Q. एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति से पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है ?

(A) 10 किमी
(B) 22 किमी
(C) 12 किमी
(D) 6 किमी

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago