भारतीय मानकों के अनुसार, पाइप अर्थिंग के लिए GI पाइप का सर्वनिम्न आंतरिक व्यास क्या है?

(A) 32 मि० मी०
(B) 38 मि० मी०
(C) 28 मि० मी०
(D) 25 मि० मी०
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि की दृष्टि से भारत का सबसे उत्पादक हिस्सा है?

(A) उत्तरी मैदान
(B) प्रायद्वीपीय (Peninsular) पठार
(C) तटीय मैदान
(D) भारतीय रेगिस्तान
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी से अक्सर क्रिकेटरों में ऐंठन होती है। इस परिणाम का कारण है

(A) पाइरूवेट का इथेनॉल में रूपांतरण
(B) पाइरूवेट का ग्लूकोज में रूपांतरण
(C) ग्लूकोज का पाइरूवेट में अरूपांतरण
(D) पाइरूवेट का लैक्टिक अम्ल में रूपांतरण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक वयस्क मनुष्य औसतन उत्पन्न करता है

(A) प्रतिदिन 1-2 L मूत्र
(B) प्रतिदिन 1-5 L मूत्र
(C) प्रतिदिन 2-5 L मूत्र
(D) प्रतिदिन 4-5 L मूत्र
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक पिता माँ से 7 साल बड़ा है और माँ की वर्तमान उम्र बेटी की उम्र का 3 गुना है। बेटी अभी 10 साल की है। बेटी के जन्म के समय पिता की उम्र क्या थी?

(A) 27 साल
(B) 37 साल
(C) 15 साल
(D) 40 साल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक ट्रेन एक टेलीग्राफ पोस्ट और 264 मीटर लंबे पुल को क्रमशः 8 सेकेंड और 20 सेकेंड में पार करती है। ट्रेन की गति क्या है?

(A) 69.5 कि.मी./घंटा
(B) 70 कि.मी./घंटा
(C) 79 कि.मी. / घंटा
(D) 79.2 कि.मी./घंटा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. व्हिस्की से भरे एक जार में 40% अल्कोहल है। इस व्हिस्की के एक भाग को 19% अल्कोहल युक्त दूसरे भाग से बदल दिया जाता है और अब अल्कोहल का प्रतिशत 26% पाया गया। प्रतिस्थापित व्हिस्की की अनुपात की मात्रा है

(A) 1/3
(B) 2/3
(C) 2/5
(D) 3/5
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. स्थिर जल में एक नाव की गति 10 कि०मी० / घंटा है। यदि यह एक ही समय में धारा के अनुकूल 26 कि०मी० और धारा के प्रतिकूल 14 कि०मी० की यात्रा कर सकती है, तो धारा की गति है

(A) 2 कि०मी० / घंटा
(B) 2.5 कि०मी० / घंटा
(C) 3 कि०मी० / घंटा
(D) 4 कि०मी० / घंटा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिए :
(343)² ÷ (343)4/3

(A) 49
(B) 46
(C) 42
(D) 40
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. ₹4,000 को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि यदि एक भाग को 3% और दूसरे भाग को 5% की दर से निवेश किया जाए, तो दोनों निवेशों पर वार्षिक ब्याज ₹144 है। प्रत्येक भाग ज्ञात करें।

(A) ₹2,800, ₹1,200
(B) ₹3,000, ₹1,000
(C) ₹2,500, ₹1,500
(D) ₹2,200, ₹1,800
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिसके बाद चार निष्कर्ष I, II, III, IV दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष नीचे दिए गए सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
कथन :
I. सभी दार्शनिक मूर्ख हैं।
II. सभी मूर्ख अनपढ़ हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी दार्शनिक अनपढ़ हैं।
II. सभी अनपढ़ दार्शनिक हैं।
III. सभी अनपढ़ मूर्ख हैं।
IV. कुछ अनपढ़ दार्शनिक होंगे।

(A) केवल IV अनुसरण करता है
(B) I और IV अनुसरण करते है
(C) केवल II अनुसरण करता है
(D) III और IV अनुसरण करते हैं
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago