भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा खुदरा निवेशकों के लिए कौन सी योजना शुरू की गई जिसके द्वारा वे प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों प्रकार की सरकारी प्रतिभूतियों (G- Secs) को सीधे खरीद और बेच सकते हैं ?

(A) आर.बी.आई. रिटेल डायरेक्ट स्कीम
(B) जी-सेक ऑन सेल स्कीम
(C) आर.बी.आई. इन्वेस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. फिल्म-फेयर पुरस्कार 2021 में किसने सहायक भूमिका में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ?

(A) फारोख जफर
(B) तापसी पन्नू
(C) तिलोतमा शोम
(D) आलिया फर्निचरवाला

Q. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा खुदरा निवेशकों के लिए कौन सी योजना शुरू की गई जिसके द्वारा वे प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों प्रकार की सरकारी प्रतिभूतियों (G- Secs) को सीधे खरीद और बेच सकते हैं ?

(A) आर.बी.आई. रिटेल डायरेक्ट स्कीम
(B) जी-सेक ऑन सेल स्कीम
(C) आर.बी.आई. इन्वेस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत की प्रथम भूतापीय विद्युत परियोजना ___ में स्थापित की जाएगी।

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) लद्दाख
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. मोदी सरकार में निम्न में से कौन वर्तमान में केन्द्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री है ?

(A) अनुराग सिंह ठाकुर
(B) नरेन्द्र सिंह तोमर
(C) निर्मला सीतारमण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. वह सर्वप्रथम आई.ए.एस. अधिकारी कौन है जिसने पैरालिम्पिक पदक जीता ?

(A) सुमित अन्तिल
(B) सुहास यथिराज
(C) देवेन्द्र झाझरिया
(D) कृष्णा नागर

Q. भारत के किस शहर को “नर्मदापुरम” पुनर्नामित किया गया ?

(A) भरुच
(B) होशंगाबाद
(C) जबलपुर
(D) नरसिंहपुर

Q. भारत की प्रथम हवाई टैक्सी सेवाएँ कहाँ से शुरू की गई थी ?

(A) हैदराबाद
(B) चंडीगढ़
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत का प्रथम देशी विकसित डी.एन.ए. प्लामिड टीका है

(A) जायकोव-डी
(B) कोवैक्सीन
(C) कोवीशील्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. “बुलेट्स ओवर बॉम्बे : सत्या एण्ड दि हिन्दी फिल्म गैंगस्टर” शीर्षक वाली नई पुस्तक निम्न में से किसने लिखी है ?

(A) विशाल भारद्वाज
(B) गोपाल वर्मा
(C) अनुराग कश्यप
(D) उदय भाटिया

Q. भारत का प्रथम समुद्री गाय संरक्षण रिजर्व स्थापित करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. बॉक्साइट अयस्क है

(A) लोहे का
(B) एल्यूमिनियम का
(C) चाँदी का
(D) मरकरी (पारे) का

Q. किसे लाफिंग गैस (हास गैस) के रूप में जाना जाता है ?

(A) SO2
(B) N2O
(C) CO
(D) CH4

Q. मानव शरीर में फेफड़े कहाँ पर स्थित होते हैं ?

(A) उदरीय गुहा
(B) मुख गुहा
(C) हृदयावरणी गुहा
(D) वक्षीय गुहा

Q. निम्न में से कौन सा एक सुमेलित है ?

(A) कोरोनरी अटैक – संवहनी विस्फारण
(B) एथिरोस्क्लेरोसिस – धमनियों में अवरोध
(C) हाइपरटेन्शन – निम्न रक्त चाप
(D) हाइपोटेन्शन – हृदयाघात

Q. अरवी (यैम) का हिस्सा जिसे खाया जा सकता है, उगता है

(A) ज़मीन की सतह पर
(B) ज़मीन के अन्दर
(C) जलीय सतह के ऊपर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ब्रेड, अनाज और पास्ता समूह एक अच्छा स्रोत है

(A) विटामिन C
(B) कैल्शियम
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा

Q. प्रोटीन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?

(A) क्वाशियोरकॉर
(B) एनीमिया
(C) रिकेट्स
(D) हेमरेज

Q. निम्न को सुमेलित करें :
सूची-I – सूची-II
a. इल्तुतमिश 1. दौलताबाद
b. अलाउद्दीन खिलजी 2. पुराना किला
c. मोहम्मद-बिन तुगलक 3. कुतुबमीनार
d. शेरशाह सूरी 4. सीरी
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :

(A) 3 4 1 2
(B) 2 3 1 4
(C) 4 2 1 3
(D) 1 2 3 4

Q. भारत की यात्रा करने वाले इन यात्रियों का कालक्रमानुसार सही क्रम निम्न में से कौन सा है ?
a. टामस रो
b. फाह्यान
c. द्वेनसांग

(A) a, b, c
(B) c, a, b
(C) b, a, c
(D) b, c, a

Q. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें:
1857 के सिपाहियों के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
1. ईस्ट इंडिया कंपनी के नियंत्रण का हस्तांतरण
2. अंग्रेजों द्वारा भारतीयों का शोषण
3. भारतीय एवं अंग्रेज सैनिकों के मध्य असमानता
4. नई एनफील्ड रायफलों के लिए सैनिकों को चरबीयुक्त कारतूसों की आपूर्ति

(A) 1 व 2 सही हैं।
(B) 2, 3 और 4 सही हैं।
(C) केवल 4 सही है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. मुस्लिम लीग को शुरुआत में 1906 में ________में गठित किया गया था।

(A) बर्मा
(B) ढाका
(C) कोलम्बो
(D) काठमांडू

Q. ब्रह्म समाज से प्रेरणा लेकर, वेद समाज की स्थापना ______में ________में की गई थी।

(A) बैंगलोर, 1964
(B) मद्रास, 1864
(C) कोच्ची, 1974
(D) विशाखापट्टनम, 1874

Q. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें एवं दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें :
‘राजतरंगिणी’ कल्हण द्वारा रचित एक पुस्तक है ।
1. गीतों का एक संग्रह
2. कश्मीर का इतिहास
3. चंद्रगुप्त काल के बारे में
4. राज्य के प्रति राजा की निष्ठा के बारे में

(A) केवल 1 एवं 2 सही हैं।
(B) केवल 2 सही है।
(C) केवल 1, 2, 3 सही हैं।
(D) केवल 4 सही है।

Q. आई.एन.ए. के युद्धबंदियों पर मुकदमा चला –

(A) तीस हजारी अदालत, दिल्ली में
(B) लाल किला, दिल्ली में
(C) संसद, दिल्ली में
(D) गवर्नर जनरल हाउस, दिल्ली में

Q. निम्न में से गलत युग्म का चयन कीजिए :
संविधान सभा की समिति – अध्यक्ष

(A) प्रारूप समिति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलिक अधिकार उप-समिति – जे.बी. कृपलानी
(C) संघ संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरू
(D) प्रान्तीय संविधान समिति – वल्लभभाई पटेल

Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन-मण्डल में शामिल हैं

(A) संसद के दोनों सदनों के चुने हुए सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
(B) संसद के सदस्य और उप-राष्ट्रपति
(C) केवल लोकसभा के सदस्य
(D) केवल राज्य विधान मण्डलों के सदस्य

Q. भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य जोड़े गए :

(A) 42वें संशोधन द्वारा
(B) 44वें संशोधन द्वारा
(C) 77वें संशोधन द्वारा
(D) 40वें संशोधन द्वारा

Q. निम्न में से प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) जी.वी. मावलंकर
(D) बलिराम भगत

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन
(A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारतीय संविधान निकट रूप से ब्रिटिश संसदीय मॉडल का अनुसरण करता है।
तर्क (R) : भारत में संसद के ऊपरी सदन के पास न्यायिक शक्तियाँ हैं।

(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है ।

Q. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है ?

(A) अनुच्छेद – 325
(B) अनुच्छेद – 226
(C) अनुच्छेद – 105
(D) अनुच्छेद – 315

Q. निम्न में से किसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया ?

(A) नीति आयोग
(B) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(C) स्वच्छ भारत अभियान
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारतीय समुद्रीय तट-रेखा की कुल लम्बाई है –

(A) 6500.3 कि.मी.
(B) 7516.6 कि.मी.
(C) 5100.5 कि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago