DWQA QuestionsCategory: Questionsभारत का कौन सा स्थल जलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ?

(A) कुतुब मीनार
(B) रामप्पा मंदिर
(C) मीनाक्षी मंदिर
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Q. यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –

(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8

Q. यदि 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 20 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है –

(A) 25% हानि
(B) 20% हानि
(C) 20% लाभ
(D) 25% लाभ

Q. एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता 0.75 है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?

(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Q. एक कार्यालय में, कुल कर्मचारियों का ⅗ भाग महिलाएँ हैं तथा शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का 2/9 भाग तथा पुरुषों का ¼ भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौनसा भाग अनुपस्थित है?

(A) 19/30 भाग
(B) 17/29 भाग
(C) 7/30 भाग
(D) 23/30 भाग

Q. ‘X’ एक कार्य को 14 दिन में तथा ‘Y’ उसे 21 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों साथ मिलकर कार्य प्रारंभ करते हैं, परन्तु कार्य पूर्ण होने से 3. दिन पहले ‘X’ कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण होने में लगने वाले दिनों की कुल संख्या क्या है?

(A) 6 ⅗ दिन
(B) 9 ⅕ दिन
(C) 10 ⅕ दिन
(D) 8 ½ दिन

Q. यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हो और x, y, z गुणोत्तर श्रेणी में हो, तो xb-c yc-a za-b का मान बराबर है

(A) 0
(B) 1
(C) xaybzc
(D) xyz

Q. (4387)245 × (621)72 के गुणनफल में इकाई अंक क्या है?

(A) 7
(B) 5
(C) 2
(D) 1

Q. 12 + 32 + 52 + 72 + ……… + 192 का मान है –

(A) 1430
(B) 1230
(C) 1530
(D) 1330