भारत के संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत, राष्ट्रपति लोकसभा सदस्यों की निरर्हताओं से संबंधित किसी भी प्रश्न पर कोई निर्णय देने से पूर्व निम्नांकित में से किसकी राय लेगा?

(1) महान्यायवादी
(2) निर्वाचन आयोग
(3) उच्चतम न्यायालय
(4) लोकसभाध्यक्ष

Q. नीचे दी गई अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
b_abba _ abbba _ aab _ bbaa _ aa
सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) baaab
(B) babba
(C) aabba
(D) aaaba

Q. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में बायें छोर से 17वें अक्षर के बायीं ओर का 7वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) K
(B) J
(C) M
(D) Q

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
डॉक्टर : स्टेथॉस्कोप :: ____ : ____

(A) बढ़ई :आरी
(B) बन्दूक : टैंक
(C) टाइपराइटर : कम्प्यूटर
(D) पेन्सिल : पेन

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न है।

(A) LKJ!
(C) CBA
(B) GFE
(D) TRP

दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (15 से 17) के उत्तर दीजिए :

वायु ऊर्जा का एक अक्षय सोत है और एक वायवजनित्र इसे विद्युत में परिवर्तित कर सकता है । हालांकि इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं किया गया है, सर्वेक्षण दिखाता है कि वायु को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं । वायु सर्वेक्षण के चार घटक है – दिशा, समयावधि, गति और वितरण । इस आधार पर वायवजनित्र को स्थापित करने के लिए उ.प्र. के पर्वतीय क्षेत्रों को आदर्श स्थान के रूप में पाया गया है । अकेले उ.प्र. के पर्वतों पर कम-से-कम 58 स्थलों को चिहित किया गया है।

Q. उ.प्र. सरकार के अधीन सर्वेक्षण संपन्न किया गया था।।

(A) निरिचत रूप से सही
(B) डेटा अपर्याप्त
(C) संभवतः सही
(D) संभवतः गलत

Q. वायु से ऊर्जा अपेक्षाकृत नया उभरता हुआ क्षेत्र है

(A) संभवतः गलत
(B) निश्चित रूप में गलत
(C) डेटा अपर्याप्त
(D) निश्चित रूप से सही

Q. उ.प्र. में विहित 58 स्थलों पर विद्युत उपलब्ध नहीं थी।

(A) निश्चित रूप से गलत
(B) संभवतः सही
(C) निश्चित रूप से सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Q. श्याम पूर्व की ओर 6 मीटर चला, फिर दाहिनी ओर मुड़कर 9 मीटर चता । फिर से वह दाहिनी ओर मुड़कर 6 मीटर चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 21 मीटर

Q. एक आदमी ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा “उसके इकलौते भाई का पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है । महिला आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) माँ की बहन
(C) मामी
(D) सास

Q. यदि ‘ACT” को ‘DFW’ कटित किया गया है, तो आप ‘BAD’ का कूट क्या बनायेंगे?

(A) VCR
(B) EDG
(C) GDCD
(D) GHU

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. लुगदी
2. मुद्रण
3. कागज़
4. क्रय
5. प्रकाशन

(A) 1,3.5,2,4
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1,4,3,5,2
(D) 1,5,2,4,3

Q. सात दोस्त P. O. R. S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है । T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । एवं T के मध्य Q है। U का स्थान कौन सा है ?

(A) P का निकटतम पड़ोसी
(B) S के दाहिने से चौथा
(C) V और R के मध्य U है ।
(D) R के तत्काल बायें

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago