भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म- पहचानिए –

(1) ग्राम पंचायतों का संगठन – अनुच्छेद 41
(2) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता – अनुच्छेद 42
(3) कृषि और पशुपालन का संगठन – अनुच्छेद 43
(4) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो – अनुच्छेद 39

Q. राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

(A) 2 तथा 3 सही हैं।
(B) 3 तथा 4 सही हैं।
(C) 1, 2 और 4 सही हैं।
(D) 1, 2 और 3 सही हैं।

Q. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र बेल बूटे की छपाई की परंपरागत कला के लिए जाना जाता है ?

(A) बस्सी
(B) बगरू
(C) मोलेला
(D) सांगानेर ।

Q. निम्न में से किसे राजस्थान के लोकायुक्त के अधिकार-क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान राज्य द्वारा स्थापित निगमों में कार्यरत सदस्य
(D) जिले का मुखिया

Q. हाड़ौती का सुरंगा मेला कहा जाता है

(A) चंद्रभागा मेले को
(B) रामदेवरा मेले को
(C) परबतसर मेले को
(D) पुष्कर मेले को

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सही है ?

(A) राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी – 15 जुलाई, 1980
(B) राजस्थान साहित्य अकादमी – 28 जनवरी, 1958
(C) राजस्थान संस्कृत अकादमी – 25 अगस्त, 1969 अकादमी
(D) राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी – 19 जनवरी, 1982

Q. निम्न में से उस समूह का चयन कीजिए जिन्होंने तीन या अधिक अवसरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

(A) मोहनलाल सुखाड़िया – हीरालाल शास्त्री – वसुंधरा राज
(B) भैरोंसिंह शेखावत – शिवचरण माथुर – हरिदेव जोशी
(C) मोहनलाल सुखाड़िया – हरिदेव जोशी – अशोक गहलोत
(D) जयनारायण व्यास – मोहनलाल सुखाड़िया अशोक गहलोत

Q. राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान सूचना आयुक्त कौन हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) एच.सी. मीणा
(C) पी.के. तिवारी
(D) देवेन्द्र भूषण गुप्ता

Q. RSHRC के अध्यक्ष की नियुक्ति _____की जाती है।

(A) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की अनुशंसा पर राज्यपाल द्वारा
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति लेने के बाद राज्यपाल द्वारा
(D) सोच-समझकर राज्यपाल द्वारा

Q. तिल चौथ (संकट चौथ) मनायी जाती है

(A) माघ कृष्ण चतुर्थी
(B) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(C) फाल्गुन शुक्ल एकादशी
(D) कार्तिक शुक्ल एकादशी

Q. रतौंधी ___________ की कमी के कारण होती है।

(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन K

Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनें:

a. सिट्रिक अम्ल – 1. मक्खन
b. ब्यूटैरिक अम्ल – 2. नीम्बू
C. एसीटिक अम्ल – 3. दुग्ध
d. लैक्टिक अम्ल – 4. सिरका

(A) 4 3 2 1
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4

Q. अति सूक्ष्म वस्तुओं के आवर्धन के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

(A) माइक्रोस्कोप
(B) हाइड्रोस्कोप
(C) इलेक्ट्रोस्कोप
(D) पेरिस्कोप

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago