DWQA QuestionsCategory: Questionsभारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:

(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) केरल
(D) ओडिशा

Q. 1947 से पहले 26 जनवरी को कहा जाता था

(A) गणतंत्र दिवस
(B) शहीद दिवस
(C) संविधान दिवस
(D) पूर्ण स्वराज दिवस

Q. निम्न में से कौन सा सर्वाधिक घरेलू रासायनिक प्रदूषण का कारण है ?

(A) मच्छर मारने वाले लच्छे का जलना
(B) कोयले का जलना
(C) खाना बनाने वाली गैस का जलना
(D) रूम स्प्रे

Q. भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन है ?

(A) संथाल
(B) भील
(C) मुंडा
(D) गोंड

Q. निम्न में से किसे 2019 में कुश्ती में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ पुरस्कार दिया गया ?

(A) बजरंग पुनिया
(B) सरदारा सिंह
(C) दीपा मलिक
(D) सुशील कुमार

Q. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव-अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा को कब अपनाया गया था ?

(A) 10 जनवरी, 1920
(B) 4 अप्रैल, 1949
(C) 24 अक्टूबर, 1945
(D) 10 दिसम्बर, 1948

Q. निम्न में से किन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है ?

(A) नाम्बि नारायनन
(B) जी. माधवन नायर
(C) विक्रम साराभाई
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Q. निम्नलिखित भारत के राज्यों में से कौन सा राज्य सर्वाधिक वनाच्छादित है ?

(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) गुजरात

Q. भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा शुरू की गई रो रो फेरी किन दो स्थानों को जोड़ती है ?

(A) भावनगर और घोगा
(B) भावनगर और दाहेज
(C) सोमनाथ और द्वारका
(D) घोगा और दाहेज

Q. निम्न में से कौन सा आपदा के बाद का उपाय है ?

(A) क्षेत्रीकरण
(B) पुनर्निर्माण
(C) योजना और नीतियाँ
(D) पूर्व चेतावनी

Q. ब्रिटिश प्रधानमंत्री विन्सट्न चर्चिल ने नोबल पुरस्कार जीता था

(A) भौतिक विज्ञान के लिए
(B) साहित्य के लिए
(C) अर्थशास्त्र के लिए
(D) शांति के लिए

Q. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

(A) न्यायमूर्ति एस.राजेन्द्र बाबू
(B) न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू
(C) न्यायमूर्ति के. बालाकृष्णनन
(D) न्यायमूर्ति ए.एस.आनन्द