मणि कौल की फिल्म ‘दुविधा’ किसकी कृति पर आधारित है?

(A) विजयदान देथा
(B) नथमल जोशी
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) यादवेन्द्र शर्मा

Q. ‘पलाण’ क्या है?

(A) एक लोक वाद्य यंत्र
(B) घोड़े पर रखी जाने वाली काठी
(C) ऊँट पर रखी जाने वाली काठी
(D) गोरबन्द का समानार्थी शब्द

Q. किस गढ़ के लिए कर्नल जेम्स टॉड ने कहा था,”यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए, तो वह इस गढ़ को चुनेंगे?”

(A) चित्तौड़गढ़
(B) भैंसरोड़गढ़
(C) नाहरगढ़
(D) रणथम्भौर

Q. पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन में “एल्डरलाइन’ का नंबर है –

(A) 12468
(B) 12345
(C) 10987
(D) 14567

Q. 25 छात्रों के एक सर्वेक्षण में, यह पाया गया कि 15 ने गणित लिया था, 12 ने भौतिकी और 11 ने रसायन विज्ञान लिया था, 5 ने गणित और रसायन विज्ञान लिया था, 9.ने गणित और भौतिकी लिया था, 4 ने भौतिकी और रसायन विज्ञान लिया था और 3 ने सभी तीन विषय लिये थे। उन छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने भौतिकी और रसायन विज्ञान दोनों लिया था लेकिन गणित नहीं लिया था।

(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Q. यदि 20-10 का अभिप्राय 200, 8÷4 का अभिप्राय 12, 6×2 का अभिप्राय 4 है और 20+5 का अभिप्राय 4 हैं, तो
Q. – 10 × 1000 ÷ 1000 + 100 × 10 = ?

(A) 1910
(B) 0
(C) 10
(D) 1090

Q. यहाँ, एक कथन के पश्चात् तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है/हैं तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : “चलती हुई रेलगाड़ी में बाहर की ओर न झुकें रेलवे के डिब्बे में एक चेतावनी।
पूर्वानुमान : I. चलती रेलगाड़ी से बाहर की ओर झुकना खतरनाक है।
II. इस तरह की चेतावनी का प्रभाव होता
III. रेलवे के अधिकारियों का यह दायित्व है कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

(A) केवल पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान I और III अन्तर्निहिती
(C) I, II और II सभी पूर्वानुमान अन्तर्निहित है।
(D) केवल पूर्वानुमान II और III अन्तर्निहित है।

Q. निम्नलिखित प्रश्न में, शब्दों के चार चुनाव उनके अक्षरों को उलट-पलट करके दिए गए हैं। इनमें से तीन एक प्रकार से समान हैं और एक अलग बेमेल है। बेमेल को छांटिए –

(A) R P O U E E
(B) C A R F A I
(C) A A I S
(D) I I A D N

Q. एक कूट भाषा में, ‘DELHI’ को ‘CDKGH’ लिखा जाता है और ‘MADRAS’ को ‘LZCQZR’ लिखा जाता है, तो ‘PATNA’ की संकेत भाषा क्या होगी?

(A) OZMSZ
(B) OZTMZ
(C) OZSTM
(D) OZSMZ

Q. छ: सदस्यों वाले एक परिवार में P, Q, R, S, X तथा Y| R, Y की बहन है। Q. X के पति का भाई है। S,P का पिता एवं Y का दादा है। इस परिवार में दो पिता, तीन भाई तथा एक माँ है। परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?

(A) 4
(B) ज्ञात नहीं कर सकते
(C) 5
(D) 3

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago