(A) कृषि युग
(B) ताम्र युग
(C) लौह युग
(D) धातु युग
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्न में से कौन सा कार्बुरेटर का एक कार्य है ?
(A) वह ठण्डी वाष्प देने के लिए हवा को पेट्रोल के साथ मिश्रित करता है।
(B) वह दहन को नियंत्रित करता है।
(C) वह इंजन को ठंडा रखता है।
(D) वह धारा को नियंत्रित करता है।
Q. विद्युत बल्बों के फिलामेंट के निर्माण में टंगस्टन प्रयुक्त होता है क्योंकि
(A) उसकी तापीय चालकता निम्न होती है।
(B) उसकी विद्युत चालकता उच्च होती है।
(C) उसका गलनांक उच्च होता है।
(D) उसकी लागत कम है।
Q. लौह का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) 3d54s1
(B) 3d64s2
(C) 3d104s1
(D) 3d34s2
Q. जल में अस्थायी कठोरता का कारण इसकी उपस्थिति है
(A) कैल्सियम तथा मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेट
(B) कैल्सियम तथा मैग्नेशियम के क्लोराइड्स
(C) कैल्सियम तथा सोडियम के सल्फेट्स
(D) कैल्सियम तथा सोडियम के हाइड्रोक्साइड्स
Q. लिंग गुणसूत्रों के अलावा अन्य गुणसूत्रों को क्या कहते हैं ?
(A) सूत्र केन्द्र
(B) तारककाय
(C) अलिंगसूत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. इनमें से कौन सा एक उभयचर है ?
(A) गाय
(B) मेंढक
(C) हिरण
(D) व्हेल
Q. लवणीय जल में उगने वाले पादपों को क्या कहते हैं ?
(A) मोसोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) हेलोफाइट्स
(D) हाइड्रोफाइट्स
Q. जीन क्लोनिंग में निम्न में से कौन सा उपयोगी है ?
(A) प्लास्मिइस
(B) न्यूक्लिऑइड्स
(C) लोमासोम्स
(D) मीसोसोम्स
Q. जलवायु उद्देश्य है परिवर्तन पर क्योटो प्रोटोकोल का मुख्य
(A) औद्योगिकृत देशों को हरित गृह गैसों के उत्सर्जन घटाने के लिए बाध्य करना
(B) हस्ताक्षरित राष्ट्रों के मध्य व्यापार बाध्य करना
(C) पादप एवं प्राणी की देखभाल अनिवार्य करना
(D) ध्वनि प्रदूषण घटाने को बाध्य करना
Q. वह जीव जो मृत जीवों तथा जीवित जीवों के मल पर पोषित रहता हो, जाना जाता है.
(A) मांसाहारी
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) उपभोक्ता