DWQA Questionsमारवाड़ के चन्द्रसेन ने मुगलों से संघर्स के लिए किस स्थान पर सेना संगठित किया ?

1. खरातल
2. लोहावट
3.भाद्राजुन 
4. कानुजा

39. ‘वे मेरे घर आएँगे, क्योंकि उन्हें अजमेर शहर घूमना है ।’ रचना की दृष्टि से यह वाक्य किस प्रकार का है ?

(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) विधानवाचक वाक्य

40. ‘शगुन मेरी सहेली है’ अर्थ के आधार पर इस वाक्य का प्रकार है

(A) संभावनार्थक वाक्य
(B) विधानवाचक वाक्य
(C) इच्छावाचक
(D) संकेतार्थक

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 41 से 45 तक के उत्तर दीजिए :

क्रोध सब मनोविकारों से फुतीला है, इसी से अवसर पड़ने पर यह और मनोविकारों का भी साथ देकर उनकी तुष्टि का साधक होता है । कभी वह दया के साथ कूदता है कभी घृणा के । एक क्रूर कुमार्गी किसी अनाथ अबला पर अत्याचार कर रहा है । हमारे हृदय में उस अनाथ अबला के प्रति दया उमड़ रही है । पर दया की अपनी शक्ति तो त्याग और कोमल व्यवहार तक होती है । यदि
वह स्त्री अर्थकष्ट में होती तो उसे कुछ देकर हम अपने दया के वेग को शांत कर लेते ।

41. निम्नलिखित में से ‘स्त्री’ शब्द का पर्यायवाची है

(A) ईहा
(B) आपगा
(C) शिला
(D) अबला

42. “अत्याचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अत्
(B) अति
(C) अती
(D) अत्य

43. निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा है

(A) अपनी
(B) अवसर
(C) दया
(D) यह

44. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) वेग
(B) फुर्तीला
(C) अनाथ ।
(D) उमड़

45. ‘मनोविकार’ शब्द का समास-विग्रह होगा

(A) मन से विकार
(B) मन और विकार
(C) मन का विकार ।
(D) मन के द्वारा विकार

46. निम्नलिखित में से रचना शिक्षण का उद्देश्य नहीं है

(A) साहित्य सृजन की प्रेरणा देना
(B) क्रमबद्धता बनाना
(C) विविध भाषाओं का ज्ञान कराना
(D) व्याकरण सम्मत कार्य करना

47. ‘अभिक्रमित अनुदेशन विधि’ के सिद्धांत में सम्मिलित है

(A) स्व-गति का सिद्धांत
(B) परगति का सिद्धांत –
(C) समूह गति का सिद्धांत
(D) कक्षीय एकता का सिद्धांत