मिरज़ाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं?

(A) पगड़ी के
(B) लहरिया के
(C) अंगरखी के
(D) धोती के

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (शासक – चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?

(A) अनूपसिंह – बीकानेर
(B) राजसिंह I – नाथद्वारा
(C) सावंतसिंह – किशनगढ़
(D) विजयसिंह – देवगढ़

Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
। सूची-I (पशु मेला)
Q. वीर तेजाजी
Q. शिवरात्रि
Q. चन्द्रभागा
Q. मल्लीनाथ
सूची-II
(स्थान)
(i) बाड़मेर
(ii) भरतपुर
(iii) परबतसर
(iv) झालरापाटन

(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(i), 2-(ii), 3-(iv), 4-(iii)
(C) 1-(i), 2-(iii), 3-(iv), 4-(ii)
(D) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (पुस्तक – लेखक) सही सुमेलित है?

(A) इण्डिया डिवाइडेड – मौलाना आजाद
(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम – राजेन्द्र प्रसाद
(C) इण्डियन स्ट्रगल – सुभाष चंद्र बोस
(D) अनहैप्पी इण्डिया – जवाहर लाल नेहरु

Q. ग्रियर्सन ने किस बोली को भीलों की बोली की संज्ञा दी है?

(A) वागड़ी
(B) डिंगल
(C) अहीरवाटी
(D) नीमाड़ी

Q. मिरज़ाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं?

(A) पगड़ी के
(B) लहरिया के
(C) अंगरखी के
(D) धोती के

Q. 2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?

(A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12

Q. कमला और इलाइची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार हैं?

(A) बूंदी
(B) नाथद्वारा
(C) किशनगढ़
(D) जोधपुर

Q. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी –

(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में

Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (संत)
I. रामानुज
II. माधवाचार्य
III. निम्बार्क
IV. वल्लभाचार्य
सूची-II (सम्प्रदाय)
(A) शुद्धाद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) विशिष्टाद्वैत
(D) द्वैत कूट

(A) I – (C), II – (D), III – (B), IV – (A)
(B) I – (D), II – (C), III – (B), IV – (A)
(C) I – (A), II – (B), III – (C), IV – (D)
(D) I – (C), II – (B), III – (D), IV – (A)

Q. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है –

(A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago