मैस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के अनुसार ‘सम्मान की आवश्यकता’ किस प्रकार की आवश्यकता है?

(1) व्यक्तिगत
(2) सामाजिक
(3) बौद्धिक
(4) संवेगात्मक

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण का प्रकार नहीं है ?

(A) पार्श्व स्थानान्तरण
(B) क्रमिक स्थानान्तरण
(C) क्षैतिज स्थानान्तरण
(D) शून्य स्थानान्तरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक द्वारा प्रदत्त अधिगम का गौण/सहायक नियम है ?

(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) मानसिक वृत्ति का नियम
(D) प्रभाव का नियम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यों की दृष्टि से स्प्रेन्जर द्वारा दिया गया व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है ?

(A) सैद्धान्तिक
(B) आर्थिक
(C) कलात्मक
(D) सुडौलकाय

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छी स्मृति का लक्षण नहीं है ?

(A) तीव्रता
(B) औसत धारण
(C) शुद्धता
(D) सही सामग्रियों का सही समय पर स्मरण करना

Q. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा मनोविज्ञान में अध्ययन की मनोभौतिकी विधि नहीं है?

(A) न्यूनतम परिवर्तन की विधि अथवा सीमा की विधि
(B) स्थिर उद्दीपक की विधि
(C) औसत अथवा माध्य त्रुटि की विधि
(D) व्यक्तिगत अभिवृत्ति में परिमार्जन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?

(A) प्रवाहिता
(B) उद्भवन
(C) लचीलापन
(D) मौलिकता

Q. कौन-से मनोवैज्ञानिक ने अपनी पुस्तक ‘हेरिडिटरी जीनियस’ में ‘वैयक्तिक विभेद’ का वैज्ञानिक ढंग से विवेचन प्रस्तुत किया था ?

(A) ऑलपोर्ट
(B) बीगी एण्ड हण्ट
(C) जीन पियाजे
(D) सर फ्रांसिस गाल्टन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय बण्डुरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?

(A) मॉडलिंग
(B) अनुकूलन
(C) अनुकरण
(D) अवलोकनात्मक अधिगम

Q. किसने कहा कि “मनोविज्ञान जीवित जीव-जन्तओं के बरताव का धनात्मक विज्ञान है” ?

(A) सर विलियम मैकडुगल
(B) सर फ्रांसिस गाल्टन
(C) मैक्स वरदाईमर
(D) विलियम जेम्स

Q. शेल्डन ने शारीरिक गठन के आधार पर श्रेणीकरण को मानते हुए प्रबल एण्डोमॉर्फ व्यक्तियों का श्रेणी अनुपात क्या बताया है ?

(A) 7-1-1
(B) 1-7-1
(C) 1-1-7
(D) 4-4-4

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago