DWQA QuestionsCategory: Questionsयदि भारत के प्रत्येक राज्य के लिए जनसंख्या के आँकड़े दिए गए हैं, तो डेटा को वर्गीकृत किया जा सकता है

(A) गुणात्मक रूप से
(B) मात्रात्मक रूप से
(C) कालक्रमबद्ध रूप से
(D) भौगोलिक रूप से
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा में निर्मित कौन-सी वस्तु विदेशों को निर्यात की जाती है?

(A) पीतल के बर्तन
(B) पेट (Paint)
(C) लिबर्टी के जूते
(D) लकड़ी के फर्नीचर (Furniture)
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा का प्रमुख ईको पार्क कौन-सा है?

(A) सुल्तानपुर पक्षी विहार
(B) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(C) असोला भटी बन्यजीव अभयारण्य
(D) बीर शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय है, जिसका मुख्य कारण है

(A) हिमालय पर्वत से दूरी
(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन
(C) मोरनी पहाड़ से दूरी
(D) उत्तर-पूर्वी मानसूनी पवन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाले, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ ?

(A) मेसोजोइक काल
(B) पैलिओजोइक काल
(C) सेनोजोइक काल
(D) जुरासिक काल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग, अनुपयुक्त इलेक्ट्रोलाइट एवं तापमान के कारण, लेड ऐसिड सेल के इलेक्ट्रोडों के मुड़ने को कहा जाता है

(A) लोकल ऐक्शन
(B) सल्फेशन
(C) बकलिंग
(D) सेडिमेंटेशन
[E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. साधारणतः एक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता होती है

(A) 70-80%
(B) 60-70%
(C) 50-70%
(D) 90% से ऊपर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. 2 ohm का लोड प्रदान करने के लिये 2V के ओपन सर्किट वोल्टेज एवं 2 ohm आंतरिक प्रतिरोध वाले दो बैटरियों को पैरालेल में जोड़ा गया है। बैटरी द्वारा प्रदत्त करेंट है

(A) 0.33 A
(B) 2 A
(C) 0.8A
(D) 0.66A
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक पंखे में कैपासिटर का उद्देश्य होता है

(A) गति बढ़ाना
(B) त्रुटि होने पर पंखे को सुरक्षित रखना
(C) गति को नियंत्रित करना
(D) फेज शिफ्ट देना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कैपासिटेन्स (C), वोल्टेज (V) और इलेक्ट्रिक चाई (Q) के बीच सही संबंध क्या है?

(A) C = Q/V
(B) C = VxQ
(C) Q = V/C
(D) V = CQ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं