राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है?

(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर

Q. वर्ल्ड हैप्पीनेस इण्डेक्स 2021 में भारत का क्या स्थान

(1) 139
(2) 141
(3) 129
(4) 121

Q. बायोमास का एक उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिकी तंत्र में पाया जा सकता है?

(1) घास का मैदान
(2) समुद्री
(3) टुंड्रा
(4) वन

Q. ट्राइसोमी 21 को निम्न में से किस नाम से जाना जाता

(1) इवांस सिंड्रोम
(2) एडवर्ड्स सिंड्रोम
(3) ग्रे बेबी सिंड्रोम
(4) डाउन सिंड्रोम

Q. जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक विषाणु मनुष्य शरार के किस हिस्से को संक्रमित करता है?

(1) लाल रुधिर कोशिकाएँ
(2) फेफड़े
(3) मस्तिष्क
(4) त्वचा

Q. 16:9 के चित्र अभिमुखता अनुपात (पिक्चर आस्पेक्ट रेश्यो) के साथ, प्रदर्श विभेदन (डिस्प्ले रिजॉल्यूशन) 1080p का अर्थ है –

(1) 3840 x 1080 पिक्सेल्स
(2) 720 x 1080 पिक्सेल्स
(3) 1920 x 1080 पिक्सेल्स
(4) 1080 x 1080 पिक्सेल्स

Q. विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग के अधीन कार्यरत राज्य रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर स्थित है –

(1) जोधपुर में
(2) झालावाड़ में
(3) अजमेर में
(4) जयपुर में

Q. पिछली सदी में वैश्विक औसत तापमान में कितनी वृद्धि हुई है?

(1) 3.0° F
(2) 3.4°F
(3) 2.4°F
(4) 1.8° F

Q. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) मुख्यतः है –

(1) मीथेन
(2) ब्यूटेन
(3) एथेन
(4) प्रोपेन

Q. क्वांटम डॉट है –

(1) एक कल्पित नैनोरोबोट
(2) अर्द्धचालक नैनो संरचना
(3) 1 नैनोमीटर से छोटी नैनो संरचनाओं का इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी प्रतिबिम्ब
(4) रेडियो एन्टीना का नैनोस्केल अनुरूप

Q. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का आदर्शवाक्य

(1) तेजस्विनावधीतमस्तु
(2) बलस्य मूलं विज्ञानम्
(3) वयं रक्षामः
(4) जागृतं अहर्निशम्

Q. स्टेथोस्कोप में, रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि . डॉक्टर के कानों तक पहुँचती है –

(1) ध्वनि के बहु अपवर्तन द्वारा
(2) ध्वनि के बहु परावर्तन द्वारा
(3) ध्वनि के ध्रुवण द्वारा
(4) ध्वनि के बहु विवर्तन द्वारा

Q. दुर्दम (मेलिंगनेंट) मलेरिया होता है –

(1) प्लास्मोडियम मलेरिये से
(2) प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम से
(3) प्लास्मोडियम विवैक्स से
(4) प्लास्मोडियम ओवेल से

Q. कड़कनाथ एक किस्म है –

(1) मुर्गे की
(2) भैंसे की
(3) बकरे की
(4) साँड की

Q. MOEMS का पूर्णरूप है –

(1) माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल-सिस्टम्स
(2) मेगा ऑपरेशन्स इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सॉफ्टवेयर
(3) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सोर्स
(4) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोर्स

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago