(A) दिसम्बर 2020 में
(B) अगस्त 2020 में
(C) जुलाई 2021 में
(D) अप्रैल 2021 में
Q. यदि 20-10 का अभिप्राय 200, 8÷4 का अभिप्राय 12, 6×2 का अभिप्राय 4 है और 20+5 का अभिप्राय 4 हैं, तो – 10 × 1000 ÷ 1000 + 100 × 10 = ?
(A) 1910
(B) 0
(C) 10
(D) 1090
Q. यहाँ, एक कथन के पश्चात् तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है/हैं तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : “चलती हुई रेलगाड़ी में बाहर की ओर न झुकें रेलवे के डिब्बे में एक चेतावनी।
पूर्वानुमान : I. चलती रेलगाड़ी से बाहर की ओर झुकना खतरनाक है।
II. इस तरह की चेतावनी का प्रभाव होता
III. रेलवे के अधिकारियों का यह दायित्व है कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
(A) केवल पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान I और III अन्तर्निहिती
(C) I, II और II सभी पूर्वानुमान अन्तर्निहित है।
(D) केवल पूर्वानुमान II और III अन्तर्निहित है।
Q. निम्नलिखित प्रश्न में, शब्दों के चार चुनाव उनके अक्षरों को उलट-पलट करके दिए गए हैं। इनमें से तीन एक प्रकार से समान हैं और एक अलग बेमेल है। बेमेल को छांटिए –
(A) R P O U E E
(B) C A R F A I
(C) A A I S
(D) I I A D N
Q. एक कूट भाषा में, ‘DELHI’ को ‘CDKGH’ लिखा जाता है और ‘MADRAS’ को ‘LZCQZR’ लिखा जाता है, तो ‘PATNA’ की संकेत भाषा क्या होगी?
(A) OZMSZ
(B) OZTMZ
(C) OZSTM
(D) OZSMZ
Q. छ: सदस्यों वाले एक परिवार में P, Q, R, S, X तथा Y| R, Y की बहन है। Q. X के पति का भाई है। S,P का पिता एवं Y का दादा है। इस परिवार में दो पिता, तीन भाई तथा एक माँ है। परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(A) 4
(B) ज्ञात नहीं कर सकते
(C) 5
(D) 3
Q. एक व्यक्ति के बारे में ज्ञात है कि वह 4 में से 3 बार सत्य बोलता है। वह एक पासे को उछालता है और बतलाता है कि उस पर आने वाली संख्या 6 है। इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि पासे पर आने वाली संख्या वास्तव में 6 है –
(A) 1/8
(B) 5/8
(C) 1/3
(D) 3/8
Q. 11 परिणामों का औसत 55 है, यदि प्रथम छ: परिणामों का औसत 52 और अन्तिम छ: परिणामों का औसत 57 हों, तो छठा परिणाम होगा –
(A) 48
(B) 42
(C) 50
(D) 49
Q. एक थैली 2 रुपये, 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्के क्रमशः 6:7:15 के अनुपात में हैं। यदि थैली में कुल धन 1590 रुपये है, तो थैली में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है –
(A) 700
(B) 800
(C) 600
(D) 900
Q. उस वक्र का समीकरण जो बिन्दु (1,0) से गुजरता है तथा अवकल समीकरण (1 + y2) dx – xydy = 0 को संतुष्ट करता है, होगा –
(A) x2 + y2 = 1
(B) x2 – y2 = 1
(C) y2 = 4x
(D) 2×2 + y2 = 2
Q. यदि किसी त्रिभुज ABC में, कोण A का समद्विभाजक AD है, AB = 8 से.मी., AC = 10 से.मी. एवं BC = 13.5 से.मी. है, तो BD का मान है –
(A) 5 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 9 से.मी.
(D) 4 से.मी.
Q. निम्न में से कौन-से विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?
(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है –
(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन