राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं?

(1) जस्टिस यादराम मीणा
(2) जस्टिस सूरज नारायण डीडवानिया
(3) जस्टिस फारूख हसन
(4) जस्टिस मोहम्मद यामीन

Q. 7 जुलाई, 2021 को निम्न में से किस मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नए केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली?

(A) डॉ. हर्षवर्धन
(B) मनसुख मांडविया
(C) किरेन रिजिजू
(D) राजकुमार सिंह

Q. केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उनके प्रवर्तन की तारीखों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही नहीं है ?

(A) समर्थ योजना – 14 मई, 2020
(B) आत्मनिर्भर भारत अभियान – 13 मई, 2020
(C) मिशन कर्मयोगी – 20 नवम्बर, 2020
(D) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – 1 जून, 2020

Q. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड टीकाकरण के ऐम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?

(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

Q. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) विनोद खन्ना
(B) अक्षय कुमार
(C) अमिताभ बच्चन
(D) रजनीकांत

Q. राजस्थान के कृष्णा नागर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह जयपुर जिले से संबंधित हैं।
2. उन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीता
3. उन्होंने पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल SH3 प्रतियोगिता में पदक जीता।
4. उन्हें गौरव खन्ना द्वारा प्रशिक्षण मिला।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?

(A) 1,3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2 और 3

Q. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?

(A) अधखिला, अनपढ़
(B) अंत:करणीय, अकथनीय
(C) बहिर्गमन, अध्यात्म
(D) पुराकाल, अधोगत

Q. निम्न में से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद सही है ।

(A) रीत्यानुसार = रीत + अनुसारः
(B) वृहट्टिट्टिभ = वृहः + टिट्टभ
(C) यशोभिलाषी = यशः + अभिलाष
(D) महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य

Q. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?

(A) संतुष्ट-संत्रस्त
(B) विरस-विरह
(C) पथ्य-पद्य
(D) सत्कृत-निरादृत

Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
1. आत्मोन्नति
2. पाणीग्रहण
3. लकपति
4. ध्यानाकर्षण

(A) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4

Q. ‘त्रिफला’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Q. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?

(A) आदि-आदी – अंत-निर्भर
(B) बदन-वदन – शरीर-मुख
(C) दिन-दीन – दिवस-गरीब
(D) उभय-अभय – दोनों-भयरहित

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) नदी, सरिता, सलिला
(B) हाथी, गज, हस्ती
(C) विष्णु, लक्ष्मीपति, महेश्वर
(D) शिव, चंद्रशेखर, उमापति

Q. ‘दाँतों से हाथ काटना’ मुहावरे का भावार्थ है

(A) अत्यधिक कंजूस होना
(B) अधिक परिश्रम करना
(C) अपने हाथों को दाँतों से काटना
(D) पश्चात्ताप करना

Q. किस विकल्प में ‘Adjournment’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) स्थगन
(B) विज्ञप्ति
(C) संहिता
(D) अनुपूरक

Q. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

(A) पढ़ना एक आवश्यकीय कार्य है।
(B) हमारे पूज्य गुरुजी आज आयेंगे।
(C) मेरे को पाठ याद करना है।
(D) यहाँ कोई एक चित्र नहीं है ।

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?

(A) जिसका अनुभव किया जा चुका हो – अनुभूत
(B) जिसे जीता न जा सके – अजेय
(C) बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
(D) दोपहर के बाद का समय – पूर्वाह्न

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago