राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड/जलग्रहण क्षेत्र नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है?

(A) उदयपुर
(B) झालावाड़ा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

Q. कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल (CD-R)………… है।

(A) राइट, इरेज़, री-राइट डिस्क
(B) सेमी-कंडक्टर डिस्क
(C) रीड ओनली डिस्क
(D) राइट वन्स रीड मैनी (WORM) डिस्क

Q. यदि आप एम.एस. एक्सेल सेल में आज की दिनांक प्रविष्ठ करना चाहते हैं, तो आप उपयोग में लेंगे –

(A) Shift + , (कोमा)
(B) Shift + Alt + D
(C) Alt + . (डॉट)
(D) Ctrl + ; (सेमीकॉलन)

Q. I/O सिस्टम का संचार अनुक्रम है –

(A) डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़ ↔ OS
(B) I/0 डिवाइसेज़ ↔ OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर
(C) OS ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़
(D) OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ I/O डिवाइसेज़

Q. एम.एस. वर्ड को शुरू करने के लिए कौनसी फाइल उत्तरदायी है?

(A) windword.exe
(B) wordwin.exe
(C) word.exe
(D) win.exe

Q. IBM 1401 है –

(A) चतुर्थ पीढ़ी कम्प्यूटर
(B) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(C) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(D) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर

Q. निम्न में से कौनसा असत्य है?

(A) TCP/IP मॉडल में, इंटरनेट लेयर उपयोगकर्ता के निकटस्थ है।
(B) TCP नेटवर्क संतृप्तीकरण को टालता है।
(C) मॉनीटरिंग के लिए TCP डाटा प्रवाह सक्षम बनाता है।
(D) TCP सर्वर और क्लाइन्ट के मध्य संचार बनाता है।

Q. निम्न कथनों पर विचार करें –
I: एक प्रॉक्सी फायरवॉल एप्लीकेशन लेयर पर फिल्टर करती है।
II : एक पैकेट-फिल्टर फायरवॉल नेटवर्क और ट्रांसपोर्ट लेयर पर फिल्टर करती है।
उपरोक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है/हैं?

(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) न तो I ना ही II

Q. विश्व का प्रथम लैपटॉप कम्प्यूटर कब और किसके द्वारा मार्केट में प्रस्तुत किया गया था?

(A) Tandy Model-200, 1985
(B) Epson, 1981
(C) Laplink Traveling Software Inc, 1982
(D) Hewlett-Packard, 1980

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago