राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किये जा सकते हैं?

(1) 8
(2) 6
(3) 10
(4) 12

Q. एक आयत का क्षेत्रफल 252 cm2 है और उसकी लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमशः 9:7 के अनुपात में हैं, तो उसका परिमाप क्या है?

(A) 120 cm
(B) 64 cm
(C) 90 cm
(D) 60 cm

Q. एक नगर की जनसंख्या वार्षिक 5% से बढ़ती है । यदि उसकी वर्तमान जनसंख्या 74970 हो, तो 2 वर्ष पूर्व कितनी थी?

(A) 64290
(B) 72090
(C) 63165
(D) 68000

Q. एक विक्रेता एक ट्रांजिस्टर को ₹ 846 पर विक्रय कर 20% का लाभ अर्जित करता है और दूसरे को ₹ 966 पर विक्रय कर 4% की हानि उठाता है । उसका कुल लाभ अथवा हानि प्रतिशत है –

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 5 16/17% लाभ
(C) 6 1/13% लाभ
(D) 5 16/17% हानि

Q. 17+7÷7×7=?

(A) 44
(B) 6/7
(C) 14
(D) 50/7

Q. निम्न प्राप्तांकों के सेट का औसत ज्ञात कीजिए।
966, 361, 189, 248, 460, 826, 528, 230

(A) 528
(B) 476
(D) 464
(C) 505

Q. एक आयताकार पानी की टंकी 8 मी. ऊंची, 6 मी. लम्बी और 2.5 मी. चौड़ी है । यह कितने लीटर पानी धारण कर सकती है?

(A) 1209 लीटर
(B) 12088 लीटर
(C) 1208 लीटर
(D) 120000 लीटर

Q. यदि किसी संख्या का 200% है 90, तो उसी संख्या का 80% कितना होगा?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 36
(C) 96
(D) 74

Q. 3 आदमी और 4 लड़के एक कार्य के हिस्से को 8 दिन में करते हैं, जबकि 4 आदमी और 4 लड़के इसे 6 दिन में पूरा करते हैं। 2 आदमी और 4 लड़के इसे पूरा करेंगे

(A) 18 दिनों में
(B) 19 दिनों में
(C) 16 दिनों में
(D) 12 दिनों में

निर्देश (प्रश्न 53 से 55) : निम्नलिखित सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं दिए प्रश्नों का उत्तर देवें ।

एक शब्द विन्यास मशीन को जब शब्दों की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनः व्यवस्थित कर देती है। निवेश और पुनःव्यवस्था का एक उदाहरण निम्नलिखित है :

Input / निवेश : Go for 10 Though By easy To Access at
Step I / चरण I : Access Go for to Though By easy To at
Step II / चरण II : Access at Go for to Though By easy To
Step III / चरण III : Access at By Go for to Though easy To
Step IV / चरण IV : Access at By easy Go for to Though To
Step V / चरण V : Access at By easy for Go to Though To
Step VI / चरण VI : Access at By easy for Go Though to To
Step VII / चरण VII : Access at By easy for Go Though To to
And Step VII is the last step for this input. और चरण VII इस निवेश का अन्तिम चरण है।

उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिए गए निवेश के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करें :

Q. निवेश : Over Go For through at one
उपरोक्त निवेश का अन्तिम चरण कौन सा होगा?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) V
(C) VI
(D) VII

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago