राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पहली बार जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थापना निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?

(1) 2009
(2) 2013
(3) 2021
(4) 2018

Q. निवेश : every and peer to an for ‘an and every for peer to’
निम्नलिखित में से कौन सा चरण होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) III
(C) IV
(D) V

Q. निवेश : Together over series on feast the so
निम्न चरण में से अन्तिम से पहला चरण कौन सा होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) III
(C) IV
(D) V

Q. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर की अभिलाक्षणिकता/एँ है/हैं?

(A) ये सभी
(B) परिश्रमिता
(C) बहुमुखी
(D) सटीकता

Q. निम्न में से कौन सी इनपुट युक्ति प्रायः लैपटॉप का एक मानक लक्षण है ?

(A) मैग्नेटिक स्ट्राइप रीडर
(B) ग्राफिक टैबलेट
(C) अल्फा-न्यूमरिक की-बोर्ड
(D) टच पैड

Q. डिस्प्ले कार्ड का उपयोग इस उद्देश्य के लिए होता है :

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आउटपुट यूनिट को ग्राफिक्स डेटा भेजने के लिए।
(C) आउटपुट यूनिट से ग्राफिक्स डेटा प्राप्त करने के लिए।
(D) इनपुट यूनिट को ग्राफिक्स डेटा भेजने के लिए।

Q. एम एस वर्ड डोक्युमेन्ट में उपयोग के लिए तैयार (ready for use) पूर्व-निर्मित इमेजीस से संदर्भित है।

(A) ऑटो-शैप
(B) ऑटो-फिल
(C) क्लिप-आर्ट
(D) वर्ड-आर्ट

Q. एक ही समय पर एक से अधिक एप्स को रन करने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता है।

(A) मल्टीटास्किंग
(B) बूटिंग
(D) पेस्टिंग
(C) कॉपिंग

Q. कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) I/O एक्सेस की गति को त्वरित करता है।
(C) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की गति को बढ़ाता है।
(D) सपोर्टिंग हार्डवेयर के बिना उपयोग में लिया जा सकता है।

Q. एक मैग्नेटिक डिस्क के लिए निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है?

(A) ये सभी
(B) मैग्नेटिक डिस्क का एक्सेस टाइम मैग्नेटिक टेप की तुलना में बहुत कम है।
(C) यह भंडारित डेटा पर केवल अनुक्रमिक एक्सेस देता है।
(D) यह मैग्नेटिक टेप की अपेक्षा महंगी है।

Q. प्रेजेन्टेशन में स्लाइड्स को प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्पेशल इफेक्ट्स कहलाते हैं

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कस्टम एनिमेशन
(C) इफेक्ट्स
(D) ट्रान्जिशन

Q. आउटलुक एक्सप्रेस है एक

(A) ई-मेल क्लाइंट
(B) प्रोटोकॉल
(C) ब्राउज़र
(D) नेटवर्क

Q. निम्न में से कौन सी एक इनपुट युक्ति नहीं है ?

(A) टच पैड
(B) कीबोर्ड
(C) वीडियो डिस्प्ले यूनिट
(D) प्रकाश पेन

Q. कौन सी फाइल MS-Word को शुरू करती है?

(A) winword.exe
(B) word.exe
(C) msword.exe
(D) word356.exe

Q. आपकी एक्सेल-2007 फाइल ____ एक्सटेंशन के साथ स्टोर होती है।

(A) .zltx
(B) .docx
(C) .xlsx
(D) .xix

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago