राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011) –

(1) दौसा जिले में
(2) बांसवाड़ा जिले में
(3) डूंगरपुर जिले में
(4) प्रतापगढ़ जिले में

Q. सन ____________ में सती प्रथा का उन्मूलन राजा राममोहन राय की सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि थी।

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1729
(D) 1829

Q. निम्न घटनाओं का सही क्रम क्या है?
1. कैबिनेट मिशन
2. क्रिप्स मिशन
3. लॉर्ड वैवेल प्रस्ताव
4. माउंटबैटन योजना

(A) 1,3,4,2
(B) 4,2,1.3
(C) 2,3,1,4
(D) 3,4,2,1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
1. नागनंदा – हर्ष
2. मुद्राराक्षस-विशाखदत
3. मृच्छकटिकम् – शूद्रक
4. रत्नावली-राजशेखर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4

Q. मुगल शासक जिसने 15 वर्ष निर्वासन में बिताए वह था

(A) जहाँगीर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) अकबर

Q. ______ के द्वारा भारतीय संविधान में शिक्षा का अधिकार अन्तःस्थापित किया गया।

(A) 91वें संशोधन
(B) 44वें संशोधन
(C) 86वें संशोधन
(D) 31वें संशोधन

Q. निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के उप-राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
1. डॉ. जाकिर हुसैन
2. वी.वी. गिरी
3. के.आर. नारायणन
4. डॉ. बी.डी. जत्ती

(A) 1,2,4,3
(B) 4,3,2,1
(C) 3,2,1,4
(D) 2,1,4,3

Q. हिंदू महासभा की स्थापना ____में हुई थी।

(A) 1815
(B) 1917
(C) 1916
(D) 1915

Q. निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके संवैधानिक सलाहकार के रूप में चुना गया था ?

(A) वल्लभभाई पटेल
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) बी.एन. राव
(D) जे.एल. नेहरू

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारत लोकतांत्रिक है।
तर्क (R) : भारत का अपना स्वयं का संविधान है।

(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।

Q. निम्न में से कौन भारत की रक्षा सेवाओं से सम्बन्धित सभी मामलों के लिए प्रत्यक्ष रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी है ?

(A) रक्षा मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति

Q. दफन पठार मुख्यतः बना होता है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चूनाश्म
(C) पैसाल्ट
(D) बालुकाश्म

Q. निम्न में से कौन सा अब तक स्थापित जैवमंडल निचय में शामिल नहीं है ?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) सुंदरबन
(C) ग्रेट निकोबार
(D) नंदा देवी

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago