राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था?

(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर

Q. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?

(1) 91
(2) 88
(3) 90
(4) 89

Q. भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म- पहचानिए –

(1) ग्राम पंचायतों का संगठन – अनुच्छेद 41
(2) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता – अनुच्छेद 42
(3) कृषि और पशुपालन का संगठन – अनुच्छेद 43
(4) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो – अनुच्छेद 39

Q. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था?

(1) 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(2) 99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(3) 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(4) 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

Q. गुरुमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था –

(1) 2 नवम्बर, 1956 को
(2) 26 अक्टूबर, 1956 को
(3) 1 नवम्बर, 1956 को
(4) 25 अक्टूबर, 1956 को

Q. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का सही क्रम है –

(1) के.जी. बालकृष्णन, एस.एच. कापड़िया, एच.एल.दत्तु
(2) रंजन गोगोई, एन. वी. रमण, दीपक मिश्रा
(3) एच.एल. दत्तु, टी.एस. ठाकुर, जगदीश सिंह खेहर
(4) बी.पी. सिन्हा, पी.बी. गजेन्द्रगडकर, एस.आर. दास

Q. कथन (A): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्ता न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है। कारण (R) : उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना

(1) (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(2) (A) गलत है लेकिन (R) सही है
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(4) (A) सही है लेकिन (R) गलत है

Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I
संविधान सभा समिति
(A) मूल अधिकार
(B) कार्य संचालन
(C) संघ शक्ति
(D) प्रारूप
सूची-II
अध्यक्ष
(i) बी. आर. अम्बेडकर
(ii) जवाहरलाल नेहरू
(iii) के. एम. मुंशी
(iv) सरदार पटेल

(1) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(2) A-(ii), B-(iii),C-(iv), D-(i)
(3) A-(iv), B-(iii),C-(ii), D-(i)
(4) A-(ii), B-(iv), C-(iii), D-(i)

Q. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?

(1) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति
(2) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी
(3) मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी
(4) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Q. राजस्थान के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन लोक सभा के सदस्य नहीं रहे हैं?
(A) हरिदेव जोशी
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) बरकतुल्लाह खान
सही उत्तर है –

(1) (A), (B), (C) और (D)
(2) केवल (A) और (B)
(3) केवल (A), (B) और (D)
(4) केवल (B), (C) और (D)

Q. निम्न में से किस जिले में, उप-उष्ण पर्वतीय वन पाए जाते हैं?

(1) बांसवाड़ा
(2) झालावाड़
(3) उदयपुर
(4) सिरोही

Q. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है? ‘

(1) जालौर
(2) चूरू
(3) नागौर
(4) पाली

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago