DWQA QuestionsCategory: Questionsराजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?

(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001

Q. एक स्कैनर इसे स्कैन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है

(A) चित्र
(B) टेक्स्ट
(C) चित्र एवं टेक्स्ट दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अंतःप्रक्रम संचार क्या है ?

(A) प्रक्रम के भीतर संचार
(B) दो प्रक्रमों के मध्य संचार
(C) एक ही प्रक्रम के दो थ्रेड्स के मध्य संचार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. MS Word में ट्रैक बदलने के लिए टूल पाया में जाता है

(A) डिजाइन टैब
(B) रिव्यू टैब
(C) व्यू
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. इनमें से कर्मचारियों की सुरक्षा कौन सी है ?

(A) मशीन को साफ रखना।
(B) अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना ।
(C) गैंग-वे और फर्श को साफ रखना।
(D) औजारों को उनके उचित स्थान पर रखना

Q. छोटी ढलाई के लिए किस रेत का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सिंथेटिक रेत
(B) प्राकृतिक रेत
(c) सिलिका रेत
(D) दोमट रेत

Q. फास्ट रैमिंग के लिए किस रैमर का उपयोग किया जाता है ?

(A) पीन रैमर
(B) फ्लैट रैमर
(C) डबल हेड रैमर
(D) वायुचालित रैमर

Q. किस रैमर का सिर सपाट होता है ?

(A) वेज रैमर
(B) फ्लैट रैमर
(C) पीन रैमर
(D) हुक रैमर

Q. सिंथेटिक रेत में कितनी अशुद्धियाँ होती हैं ?

(A) अधिक
(B) कम
(C) मध्यम
(D) कोई अशुद्धि नहीं

Q. संचकन रेत का वह गुण कौन सा है जो गैसों को गुजरने देता है ?

(A) उच्चतापसाता
(B) प्लास्टिसिटी
(C) पारगम्यता
(D) आसंजकता

Q. सांचे को बार-बार बनाने के लिए ढलाई रेत के किन गुणों का उपयोग किया जाता है ?

(A) हरित क्षमता
(B) स्थायित्व
(C) प्लास्टिसिटी
(D) प्रवाह क्षमता

Q. फाउंड्री में रेत के दाने का क्या महत्त्व है ?

(A) दाने का आकार
(B) दाने का रंग
(C) दाने का वजन
(D) दाने की लंबाई

Q. नारनौल का जल महल किस शताब्दी में बनायां गया था ?

(A) 18वीं
(B) 16वीं
(C) 19वीं
(D) 15वीं

Q. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) भगवत दयाल शर्मा
(B) राव वीरेंद्र सिंह
(C) देवी लाल
(D) बंसी लाल

Q. नाहर सिंह स्टेडियम हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) हिसार
(D) जींद