(A) चालू पड़त भूमि क्षेत्र – 5.22%
(B) वन क्षेत्र – 8.05%
(C) अकृषि क्षेत्र – 8.10%
(D) शुद्ध बोया गया क्षेत्र – 51.85%
Q. एम.एस. एक्सेल फंक्शन = LEFT (“RAJASTHAN”, 3)& MID (GANGA”, 2, 2) का आउटपुट क्या है?
(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ &
Q. नेटवर्क टोपोलॉजी के संदर्भ में, निम्न का मिलान करें –
(A) मैश (1) मल्टीपॉइन्ट कनेक्शन
(B) स्टार (2) बल्क वायरिंग
(C) बस (3) हब
(A) (A)-(2). (B)-(3), (C)- (1)
(B) (A) – (1). (B) – (3). (C)- (2)
(C) (A) – (3), (B)- (2), (C)- (1)
(D) (A) – (2), (B) – (1), (C) – (3)
Q. कम्प्यूटरों की प्रथम से पंचम पीढ़ियों के संदर्भ में, निम्न में से कौनसी श्रृंखला सही है?’
(A) ट्रांजिस्टर्स, असेम्बली लैंग्वेज, CRAY-2, IC, ULSI
(B) वैक्यूम ट्यूव, जावा, IBM-7030, VLSI, MSI
(C) ENIAC, ट्रांजिस्टर्स, CDC-6600, VLSI, परम
(D) मशीन लैंग्वेज, ट्रांजिस्टर्स ULSI, JAVA,IBM-701
Q. निम्न में से कौनसे सत्य कथन हैं?
I: द्वितीयक भंडारण इकाईयों की तुलना में प्राथमिक भंडारण इकाईयों का एक्सेस टाइम तेज तथा भंडारण क्षमता कम होती है।
II: प्राथमिक भंडारण इकाईयां क्रमिक अधिगम – (सिक्वेंशियल एक्सेस) करती है।
III: द्वितीयक भंडारण इकाईयां गैर-वाष्पशील (नॉन-वोलेटाइल) भंडारण होती है।
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I,II तथा III सभी
Q. अनुचित युग्म का चयन करें —
(A) JAVA, आई.वी.एम.
(B) C++, माइक्रोसॉफ्ट
(C) C, AT & T’s बेल लेबोरेट्रीज़ –
(D) LISP, एम.आई.टी.
Q. एम.एस. वर्ड 2019 के निम्न स्क्रीन-पार्ट पर विचार करें –
I: क्विक एक्रोस टूलबार
II: डॉक्यूमेंट टैब
III: रिबन पर स्थित फाइल टैव
IV: स्टेटस बार
उपरोक्त में से कौन से सेव, अनडू तथा रिपीट विकल्प उपलब्ध कराते हैं?
(A) I तथा II
(B) III तथा IV
(C) I, II तथा II
(D) I तथा III
Q. वर्कशीट में एक सैल में, अधिकतम कितने कैरेक्टर्स रख सकते हैं?
(A) 64
(B) 1280
(C) 512
(D) 256
Q. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणधर्म किससे मापी जाती
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉट प्रति इंच
(C) मुद्रित डॉट्स प्रति इकाई समय
(D) इनमें से सभी