(A) अप्रैल 1949
(B) नवम्बर 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) अप्रैल 1950
Q. किस विकल्प के सभी के सभी शब्द गलत हैं?
(A) चतुर्भुज, प्रत्यक्ष
(B) दशानन, यथेच्छा
(C) सप्ताह , शताब्दी
(D) त्रिलोचन, चौबीस
Q. किस विकल्प में विलोम युग्म है –
(A) मूर्त – गौण
(A) पूर्वरात्र – अपराह्न
(C) मौलिक – अनूदित
(D) मसृण – विमल
Q. किस विकल्प में सभी शब्द में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची है –
(A) मयूर, शिखी, बलाहक, पंचनख
(B) रोहित, सारंग, चक्रांग, कृष्णसार
(C) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय, गुड़ाकेश
(D) संध्या, साँझ, गोधुलि, मराल
Q. संधि की दृष्टि से असुमेलित विकल्प के कीजिए –
(A) गति + अवरोध = गत्यवरोध
(B) वधु + इच्छा = वध्विच्छा
(C) मधु + अरि = मध्वरि
(D) भ्रातृ + उपकार = भ्रात्रुपकार
Q. किस विकल्प में तत्सम शब्द प्रयुक्त हुए हैं?
(A) वत्स, उलूक
(B) खंभा, मूसल
(C) नाजी, सेमिनार
(D) आसमान, श्यालक
Q. असंगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) प्रशंसा के बहाने निंदा करना – व्याजनिंदा
(B) जिसने ऋण चुका दिया है – उत्तमर्ण
(C) पर्वत का निचला मैदानी भाग – उपत्यका
(D) निंदा के बहाने प्रशंसा करना – व्याजस्तुति
Q. उपसर्ग से निर्मित शब्दों के संदर्भ में कौन-सा विकल संगत है?
(A) नि- निणात, निणा, निष्ठा
(B) प्र – प्रगति प्रतिवाद, प्रभाव
(C) सु – स्वल्प, सोहार्द, सुपात
(D) आ – आक्षेपित, आंगिक, आसक्ति
Q. निम्नलिखित सूची-I के मुहावरों को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची-I
(i) सिर पर भूत सवार होना
(ii) दाल-भात में मूसलचंद
(iii) गूलर का फूल हो जाना
(iv) ताड़ का वृक्ष
सूची-II
(क) बिना मतलब दखल देना
(ख) किसी के काम न आने वाला
(ग) धुन लग जाना
(घ) कम दिखना
(A) (i)- (ग), (ii)- (ख), (iii)- (क), (iv)- (घ)
(B) (i)- (ग), (ii)- (घ), (iii)- (क), (iv)- (ख)
(C) (i)- (ग), (ii)- (क), (iii)- (घ), (iv)- (ख)
(D) (i)- (क), (ii)- (ख), (ii)- (ग), (iv)-(घ)