राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल में, घोषित ‘उड़ान’ योजना की गलत विशेषता चिन्हित कीजिए –

(1) इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है
(2) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओं को 19 नवम्बर, 2021 से सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क मिलेंगे
(3) यह योजना 19 नवम्बर, 2021 से लागू होगी
(4) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर दो और जिला स्तर पर एक ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जायेंगे

Q. यदि ‘काला’ का अर्थ है ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ है ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ है ‘भूरा’, तो साफ आसमान का क्या रंग है?

(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) लाल

Q. यदि 53, 63, 41, x, 78, 26 का औसत 52 है, तो का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53

Q. यदि ₹53 धनराशि को P, Q एवं R के बीच इस प्रकार बाँटा गया कि P को Q से ₹ 7 ज्यादा मिले और Q को R से ₹8 ज्यादा मिले, तो उनके अंश का अनुपात है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 16 : 17 : 19
(C) 25 : 18 : 10
(D) 21 : 10 : 22

Q. दो शंकुओं की ऊंचाई का अनुपात 1: 3 है और त्रिज्याओं का 3:1 हैं । उनके आयतन का अनुपात है :

(A) 1:1
(B) 3:1
(C) 2:3
(D) 1:3

Q. एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अन्तर है 52, तो राशि है –

(A) ₹2,680
(B) ₹10,408
(C) ₹5,200
(D) ₹3,980

Q. 12 बंदर 12 मिनट में 12 केले खा सकते हैं, तो 4 बंदर 4 केले कितने मिनट में खा सकते है ?

(A) 12
(B) 40
(C) 80
(D) 15

Q. एक विक्रेता अपनी वस्तुओं को लागत मूल्य से 20 प्रतिशत ऊपर अंकित करता है और 5 प्रतिशत की छूट देता है । लाभ का प्रतिशत है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15
(C) 26
(D) 6

Q. अनिल अपनी आय का 84% व्यय करने के बाद प्रतिमाह ₹24 बचाता है। उसकी मासिक आय क्या है ?

(A) 1180
(B) ₹280
(C) ₹250
(D) ₹150

Q. 4.5% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर से ₹450 की राशि पर ₹81 का लाभ पाने के लिए कितना समय लगेगा ?

(A) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(B) 4.6 वर्ष
(D) 3.6 वर्ष

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago