DWQA QuestionsCategory: Questionsराज्य बजट भाषण 2021-22 में, डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निग की स्थापना कहाँ रहने की घोषणा की गई?

(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Q. वाद्य यंत्र, जो कच्छी घोड़ी नृत्य में बजाया जाता है

(A) कामायचा
(B) अलगोजा
(C) झांझ
(D) सुरनाई

Q. मध्यकालीन शासक, जिसने शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया –

(A) इब्राहिम आदिल शाह
(B) फिरोज़ शाह तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) वाजिद अली शाह

Q. टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है –

(A) पाण्डा
(B) सुमिन्सकी
(C) मिराईतोवा
(D) ईगल

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र : राज्य के संबंध में है –

(A) 50:50
(B) 80:20
(C) 60:40
(D) 70:30

Q. राजस्थान राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल पुरुष प्रचालित जोतों की संख्या है –

(A) 7.75 लाख
(B) 196.6 लाख
(C) 68.66 लाख
(D) 6.86 लाख

Q. 1822 ई. में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था –

(A) जहाजपुर
(B) नसीराबाद
(C) ब्यावर
(D) देवली

Q. रॉकी पर्वतों की सर्वोच्च चोटी है –

(A) माउण्ट हुड
(B) एल्बर्ट
(C) ब्लांक
(D) रॉबसन

Q. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है –

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक
(B) मध्य अटलाण्टिक कटक
(C) सोकोत्रा कटक
(D) पूर्वी प्रशान्त कटक

Q. निम्नलिखित में से कौनसा (उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात – प्रभावित क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) हरिकेन – अटलाण्टिक महासागर
(B) टायफून – पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) चक्रवात/सायक्लोन – हिन्द महासागर
(D) विली-विलीज़ – दक्षिण चीन सागर