1. 1559 ई में
2. 1539 ई में
3.1459 ई में
4. 1525 ई में
31. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षाशास्त्री पढ़ाने से पहले लिखना सिखाने के पक्ष में हैं ?
(A) हेलन पार्कहर्स्ट
(B) किलपैट्रिक
(C) स्टीवेन्सन
(D) मारिया मॉण्टेसरी
32. मौन पठन का लाभ है
(A) उच्चारण अभ्यास हेतु अवसर मिलता है ।
(B) स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित होती है।
(C) पठन की शुद्धता का संवर्द्धन होता है।
(D) एकाग्रचित्त होकर ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण करना ।
33. बुलेटिन बोर्ड है
(A) श्रव्य सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) आयामी सामग्री –
(D) कोमल सामग्री
34. सी०सी०ई० में व्यापकता का आरय निम्नांकित में से नहीं है –
(A) विषयों की व्यापकता
(B) उपकरणों की व्यापकता
(C) दायरे की व्यापकता
(D) प्रश्नों की व्यापकता
35. वर्तनी की विधिवत शिक्षा का ज्ञान किस स्तर पर होना चाहिए ?
(A) प्राथमिक स्तर
(B) उच्च प्राथमिक स्तर
(C) माध्यमिक स्तर –
(D) उच्च माध्यमिक स्तर
36. वाक्य के मुख्यतः कितने अंग होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन –
(D) चार
37. ‘वस्तु की पूर्ति की तुलना में मांग अधिक आशय की लोकोक्ति कौन-सी है ?
(A) एक अनार सौ बीमार
(B) आधा तीतर आधा बटेर
(C) ऊँची दुकान फौके पकवान-
(D) नौ कनौजिया तेरह चूल्हे
38. ‘घास काटना’ मुहावरे का सही अर्थ
(A) कठिनतापूर्वक कार्य करना
(B) गैर-जिम्मेदार होना
(C) कुछ भी असर न होना
(D) गुणवत्ता का ध्यान रखे दिसतेस काम निपटाना