‘रेलभाड़ा’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास

Q. एक बेलनाकार पात्र जिसकी त्रिज्या 4 सेमी है पानी से भरा है । एक ठोस गोला जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है को पानी में तब तक डाला गया जब तक कि वह पूरा डूब नहीं गया। पात्र में पानी का स्तर बढ़ेगा :

(A) 2/9 cm
(B) 9/4 cm
(C) 9/2 cm
(D) 4/9 cm

Q. साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 20 वर्ष में इसकी तिगुना हो जाती है । इसी साधारण ब्याज दर पर यह कितने वर्ष में इसकी दुगुना होती है ?

(A) 11.5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 9 वर्ष

Q. चक्रवृद्धि ब्याज पर, यदि निश्चित धनराशि n वर्ष में दुगुना होती है तो राशि चार गुना होगी :

(A) ¾ n वर्ष में :
(B) 4n2 वर्ष में
(C) ½ n2 वर्ष में
(D) 2n वर्ष में

Q. यदि 45 मीटर की एकसमान छड़ का वजन 171 कि.ग्रा. है, तो उसी तरह की 12 मीटर छड़ का वजन कितना होगा ?

(A) 33.9 कि.ग्रा.
(B) 45.6 कि.ग्रा.
(C) 50.3 कि.ग्रा.
(D) 63.2 कि.ग्रा.

Q. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई के बीच 23 मीटर का अन्तर है । यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है

(A) 2240 वर्ग मीटर
(B) 2840 वर्ग मीटर
(C) 1250 वर्ग मीटर
(D) 2520 वर्ग मीटर

Q. एक व्यापारी ने 12 प्रतिशत छूट के साथ RS. 13,560 में मोबाइल फ़ोन सेट बेचा और 21.8 प्रतिशत लाभ लिया । यदि कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा?

(A) 38.4%
(B) 26.5%
(C) 42.5%
(D) 46.5%

Q. यदि 10 वस्तुओं की लागत कीमत, 7 वस्तुओं की विक्रय कीमत के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है

(A) 429 6/7%
(B) 33.33%
(C) 21.33%
(D) 51.33%

Q. 8÷4 (3-2) × 4+3-7= ?

(A) 3
(B) 4
(C) 9
(D) 11

Q. एक आयत की लंबाई को 10% बढ़ाया गया तथा उसकी चौड़ाई को 10% घटाया गया । नये आयत का क्षेत्रफल :

(A) 1% घट जाता है।
(B) एकसमान रहता है।
(C) 11% बढ़ जाता है।
(D) 11% घट जाता है।

Q. यदि केले की कीमत को 20% घटाया जाता है, उसी राशि ₹ 10 में 5 केले अधिक खरीदे जा सकते हैं । एक केले की प्रारंभिक कीमत क्या थी ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 65 पैसे
(C) 55 पैसे
(B) 50 पैसे

Q. 10 पुरुष एक कार्य के हिस्से को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, जबकि इसे 10 दिन में पूर्ण करने के लिए 12 महिलाओं की आवश्यकता होती है। यदि कार्य पूर्ण करने का बीड़ा 15 पुरुष तथा 6 महिलाएं उठाती हैं तो कार्य पूर्ण करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे ?

(A) 13 दिन
(B) 9 दिन
(C) 5 दिन
(D) 10 दिन

Q. एक कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shift, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है –

(A) संचालन कुंजी
(B) विशिष्ट कुंजी
(C) फलन कुंजी
(D) मानक कुंजी

Q. 5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D एवं E का औसत 52 है। B तथा E का गुणनफ़ल कितना है ?

(A) 2800
(B) 2900
(C) 2700
(D) 2810

Q. एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे उप-विभाजित किया जाता है –

(A) क्लाउड में
(B) हेडों में
(C) वेक्टरों में
(D) सेक्टरों में

Q. कौन सा लिनक्स प्रचालन तंत्र है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) प्राइवेट प्रचालन तंत्र
(C) विण्डोज प्रचालन तंत्र
(D) ओपन-सोर्स प्रचालन तंत्र

Q. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) प्रचालन तंत्र
(C) सी.पी.यू.
(D) कीबोर्ड

Q. कंप्यूटर मॉनिटर को _____________ के रूप में भी जाना जाता है।

(A) VDU
(B) DVU
(C) CCTV
(D) UVD

Q. आप फाइलों को ____________ में भंडारण कर व्यवस्थित करते हैं।

(A) सूचियों
(B) फोल्डरों
(C) आर्काइवों
(D) इंडेक्सों

Q. MS-Word एक उदाहरण है।

(A) प्रचालन तंत्र का
(B) निवेश युक्ति का
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(D) प्रक्रमण युक्ति का

Q. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम आपको रो और कॉलम की संख्याओं की गणना करने की सुविधा देता है ?

(A) वर्ड प्रोग्राम
(B) विण्डो प्रोग्राम
(C) स्प्रेडशीट प्रोग्राम
(D) ग्राफिक्स प्रोग्राम

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago