DWQA QuestionsCategory: Questionsवर्तमान में, UNO का महासचिव कौन है ?

(A) एन्टोनिओ गुटरेस
(B) पॉल आर. मिल्ग्रोम
(C) रॉबर्ट बी. विल्सन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. गौतम बुद्ध की माता का नाम था

(A) महादेवी
(B) महामाया
(C) मायावती
(D) देवमाया

Q. वह इतालवी यात्री जिसने विजयनगर साम्राज्य का अत्यन्त प्रशंसनीय विवरण दिया था

(A) टामस पिअरे
(B) निकोलो कोन्टी
(C) मार्को पोलो
(D) बारबोसा

Q. भारत में प्रथम यात्री रेलगाड़ी किस गवर्नर जनरल के काल में शुरू की गई थी ?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड बेंटिंक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड रिपन

Q. आर.बी.आई. देश में निवेश के प्रोत्साहन के लिए

(A) अंतर्राष्ट्रीय ऋण लेगा।
(B) सी आर आर कम कर सकता है।
(C) सी आर आर बढ़ा सकता है।
(D) बैंक दर बढ़ा सकता है।

Q. निम्न में से कौन उत्पादन के साधन माने जाते हैं ?
1. मशीनरी
2. उपभोक्ता वस्तुएँ
3. भू-प्राकृतिक देन
4. श्रमिक
5. जोखिम वाही उद्योगपति

(A) 1, 3, 4, 5
(B) 1,3
(C) 1, 4, 5
(D) 2, 4, 5

Q. योजना आयोग (अब नीति आयोग) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में ट्रेजरी बिल और दिनांकित प्रतिभूतियाँ जारी की जाती हैं

(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्र सरकार द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा

Q. प्रधानमंत्री कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?

(A) जब तक वह संसद सदस्य (MP) और लोक सभा में बहुमत दल का नेता रहता है।
(B) जब तक राष्ट्रपति उसे अपने पद पर रखना चाहते हैं।
(C) (B) और (D) दोनों
(D) जब तक उसे लोक सभा में बहुमत दल का विश्वास प्राप्त होता है।

Q. ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. “प्रकृति अनुसार मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह किसने कहा ?

(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) मैकाइवर
(D) स्पेंसर

Q. ‘माइंड, सेल्फ एंड सोसायटी’ के लेखक कौन हैं ?

(A) जी. वैलेस
(B) जी.एच. मीड
(C) कूले
(D) फ्रायड