(1) गुरुग्राम
(2) पंचकूला
(3) हिसार
(4) रोहतक
Q. किस विकल्प में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है?
(1) हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए
(2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर
(3) हम किसी का कुछ नहीं बिगड़ सकता
(4) जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे
Q. पर्यायवाची की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1). गधा – लम्बकर्ण, वैशाखनंदन, गदर्भ
(2). गरुड़ – वैनतेय, कामारि, काक
(3) गणिका – सर्ववल्लभा, वारांगना, प्र्तुरिया
(4) ग्वाला – आभीर, आहिर, भोप
Q. विलोम शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1) उपत्यका – अधित्यका
(2) उन्मुख – अभिमुख
(3) कल्पना – यथार्थ
(4) कुत्सा – प्रशंसा
Q. किस विकल्प में विसर्ग सन्धि का प्रयोग हुआ है ?
(1) युधिष्ठिर
(2) वयोवृद्ध
(3) परोपदेश
(4) निष्ठुर
Q. उच्चारण की दृष्टि से ‘ल’ वर्ण का उच्चारण स्थान होगा:
(1) ओष्ट
(2) मूर्धा
(3) तालू
(4) दन्त
Q. किस शब्द में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(1) अध्यापक
(2) अन्वेषण
(3) अनुष्ठान
(4 ) व्याधि
Q. शब्दकोश में वर्णानुक्रम की दृष्टि से ‘श्रद्धा’ शब्द इनमें से किस शब्द के पहले आएगा?
(1) शौर्य
(2) श्याम
(3) श्रृंगार
(4) श्रमिक
Q. ‘तत्सम-तद्भव’ की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) लोमशा – लोमड़ी
(2) रज्जू – रस्सी
(3) पाषाण – पत्थर
(4) मस्तक – माथा
Q. इनमे से किस शब्द में ‘आवट’ प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ है?
(1) गुर्राहट
(2) सजावट
(3) बुनावट
(4) तरावट
Q. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1) कनकलता – कर्मधारय
(2) सचिवालय – तत्पुरुष
(3) चौराहा – द्विगु
(4) आकंठ – बहुव्रीही
Q. समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद की दृष्टि से बेमेल विक्ल्त्प है?
(1) सदेह – देह सहित, संदेह – संशय
(2) सुअन – पुत्र; सुमन – फुल
(3) सुकृति – सत्कर्म; सुकृति – पुन्यवान
(4) स्वजन – बंधू; श्वजन – कुता
Q. ‘पशु’ शब्द से निर्मित विशेषण है :
(1) पाशविक
(2). पशुपति
(3) पशुता
(4) पशुत्व
Q. उसने मुझे सदैव धोखा दिया. वाक्य में प्रयुक ‘धोखा’ शब्द कौन सी संज्ञा का उदाहरण होगा ?
(1) समुदायवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
(4) व्यक्तिवाचक संज्ञा
Q. ‘आनन्दा चुपके से चली गई’, वाक्य में किस प्रकार के क्रिया विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(1) कालवाचक
(2) रीतीवाचक
(3) परिणामवाचक
(4) स्थानवाचक
Q. इनमे से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(1) तुम्हारा व्यवहार सर्वश्रेठ है
(2) हम सभी में मनुष्यी दुर्बलताएं है
(3) वह पाँव से जूता उतार रहा है
(4) शीला को अपनी योग्यता पर गर्व है
Q. पियाजे के नैतिक विकास सिद्धांत अनुसार किशोरावस्था है?
(1) नैतिक वास्तविकता की अवस्था
(2) दबाव की नैतिकता की अवस्था
(3) परायत्त नैतिकता की अवस्था
(4) स्वायत्त नैतिकता की अवस्था एक
Q. भूख एवं प्याज किस प्रकार का अभिप्रेरक है?
(1) बाह्य
(2) अर्जित
(3) आंतरिक
(4) सामाजिक
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है?
(1) काल्पनिक दुनिया में रहना
(2) जीवन में संतुलन
(3) अपनी क्षमताओं एवं सीमाओं का ज्ञान
(4) अवांछित चिंताओं से मुक्त
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिवृति मापन एक प्रत्यक्ष विधि नहीं है?
(1) साक्षात्कार
(2) प्रक्षेपण
(3) प्रश्नावली
(4) अवलोकन
Q. संप्रेषण कौशलों के निम्नलिखित युग्म में से कौन सा सूचना प्राप्त करने हेतु सही है?
(1) सुनना और लिखना
(2) बोलना और पढ़ना
(3) सुनना और पढ़ना
(4) बोलना और लिखना