DWQA QuestionsCategory: Questionsवह माप जो सभी डेटा आइटम को ध्यान में रखता है, वह होता है

(A) माध्य (mean)
(B) आवृत्ति (frequency)
(C) बहुलक (mode)
(D) माध्यिका (median)
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक पंखे में कैपासिटर का उद्देश्य होता है

(A) गति बढ़ाना
(B) त्रुटि होने पर पंखे को सुरक्षित रखना
(C) गति को नियंत्रित करना
(D) फेज शिफ्ट देना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कैपासिटेन्स (C), वोल्टेज (V) और इलेक्ट्रिक चाई (Q) के बीच सही संबंध क्या है?

(A) C = Q/V
(B) C = VxQ
(C) Q = V/C
(D) V = CQ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भारतीय मानकों के अनुसार, पाइप अर्थिंग के लिए GI पाइप का सर्वनिम्न आंतरिक व्यास क्या है?

(A) 32 मि० मी०
(B) 38 मि० मी०
(C) 28 मि० मी०
(D) 25 मि० मी०
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. प्रतिरोध वाले दो तारों को पैरालेल में जोड़ा गया है। समकक्ष प्रतिरोध हो सकता है

(A) लघुतम सदस्य से कम
(B) बड़े सदस्य से अधिक
(C) दोनों प्रतिरोधकों का मध्य मान
(D) शून्य
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक तार की लंबाई और उसके क्रॉस-सेक्शन के क्षेत्रफल को दोगुना कर दिया जाता है। उसका प्रतिरोध होगा

(A) अपरिवर्तित
(B) दोगुना
(C) आधा
(D) चार गुना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. मानक प्रतिरोध बनाने के लिए कांस्टैंटेन तार किया जाता है, क्योंकि इसमें होता है

(A) उच्च गलनांक
(B) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(D) नगन्य प्रतिरोध का तापमान गुणांक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. जब एक मोटरकार, चालू किया जाता है, तो उसकी रोशनी थोड़ी मद्धिम हो जाती है। इसका कारण है

(A) कॉयल में इंड्र्यूस्ड करेंट
(B) बैटरी का e.m.f. गिरना
(C) स्टार्टर का अधिक करेंट लेना
(D) अधिक पोटेंशियल गिरावट
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. किरचॉफ के नियम के अनुसार, एक बंद लूप में करेंट, प्रतिरोध एवं e.m.f. का बीजगणितीय योग होगा

(A) शून्य
(B) शून्य से अधिक
(C) शून्य से कम
(D) एक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. प्राथमिक वितरण वोल्टेज है

(A) 33kV
(B) 415 V
(C) 3.3 kV
(D) 11 kV
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. अधिक छिद्र पाने के लिए सिलिकॉन को किससे डोप किया जाता है?

(A) फॉसफोरस
(B) बोरॉन
(C) आर्सनिक
(D) ऐंटीमनी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन एक छोटे सिंगल-साइट नेटवर्क का जिक्र करता है?

(A) LAN
(B) RAM
(C) DSL
(D) USB
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं