DWQA QuestionsCategory: Questionsविश्व का प्रथम लैपटॉप कम्प्यूटर कब और किसके द्वारा मार्केट में प्रस्तुत किया गया था?

(A) Tandy Model-200, 1985
(B) Epson, 1981
(C) Laplink Traveling Software Inc, 1982
(D) Hewlett-Packard, 1980

Q. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I – राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। (अनुच्छेद-200)
II – राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दे सकेगा कि वह विधेयक को सदन को लौटा दे। (अनुच्छेद-201)
निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?

(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है।
(C) I एवं II दोनों कथन सही हैं।
(D) I एवं II दोनों कथन गलत हैं।

Q. अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम-1996 का सम्बन्ध है –

(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार

Q. 2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं?

(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13

Q. राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?

(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001

Q. निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग – गोलीकांड के बाद इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?

(A) शिव चरण माथुर ; 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया ; 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी ; 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया ; 16 फरवरी, 1980

Q. राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल

Q. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?

(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार

Q. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।

(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv

Q. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में “ग्राम सभा’ की परिभाषा है?

(A) अनुच्छेद – 243 ग
(B) अनुच्छेद – 243
(C) अनुच्छेद – 243 क
(D) अनुच्छेद – 243 ख