विश्व युवा कौशल दिवस, 2021 का विषय (theme) ‘क्या है ?

(a) यंग पीपल एण्ड स्किल्स
(b) स्किल्स डेवलपमेंट एण्ड एम्प्लॉयमेंट
(c) यंग पीपल एण्ड एन्ट्रप्रीन्योरशिप
(d) रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैन्डेमिक

 

Q. श्याम पूर्व की ओर 6 मीटर चला, फिर दाहिनी ओर मुड़कर 9 मीटर चता । फिर से वह दाहिनी ओर मुड़कर 6 मीटर चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 21 मीटर

Q. एक आदमी ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा “उसके इकलौते भाई का पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है । महिला आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) माँ की बहन
(C) मामी
(D) सास

Q. यदि ‘ACT” को ‘DFW’ कटित किया गया है, तो आप ‘BAD’ का कूट क्या बनायेंगे?

(A) VCR
(B) EDG
(C) GDCD
(D) GHU

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. लुगदी
2. मुद्रण
3. कागज़
4. क्रय
5. प्रकाशन

(A) 1,3.5,2,4
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1,4,3,5,2
(D) 1,5,2,4,3

Q. सात दोस्त P. O. R. S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है । T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । एवं T के मध्य Q है। U का स्थान कौन सा है ?

(A) P का निकटतम पड़ोसी
(B) S के दाहिने से चौथा
(C) V और R के मध्य U है ।
(D) R के तत्काल बायें

Q. 15 छात्रों की एक पंक्ति में राज बायें से 10वें स्थान पर है और अतुल दायें से 8वें स्थान पर है । उनके मध्य कुल कितने छात्र हैं ?

(A) 1
(B) 15
(C) 0
(D) 6

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
अच्छा : श्रेष्ठ ::__: ____

(A) बुरा : अच्छा
(B) ईर्ष्या : खुशी
(C) अस्वस्थता : चिकित्सक
(D) पहाड़ी : पर्वत

Q. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।

(A) 74.88
(B) 15-21
(C) 26-38
(D) 58-70

Q. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें:
AZ, BY, ?, DV, ET, FS

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) CO
(C) CW
(D) CY

Q. यदि ‘COFFEE’ को ‘EEFFOC” कूटित किया गया है, तो आप ‘NODULE’ को किस प्रकार कूटित करेंगे?

(A) ELUDNO
(B) ELUDON
(C) NOLESO
(D) ESLUND

Q. अमित पश्चिम की ओर 40 मीटर चला और बायें मुड़कर 40 मीटर और चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 40 मीटर चला, और दुबारा से दाहिनी ओर मुड़कर 40 मीटर चला । अमित, अब शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 80 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 70 मीटर

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें छोर से 16वें अक्षर के दायें का 9वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) U
(B) A
(C) Y
(D) E

Q. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए नर्मदा ने कहा “वह मेरे दादा जी की इकलौती संतान का पुत्र है”। वह लड़का उससे किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कज़िन
(C) अंकल
(D) भाई

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उतरों में से कौन सा एक होगा ?
1. वार्षिक
2. पाक्षिक
3. मासिक
4. दैनिक
5. साप्ताहिक

(A) 2,5,4.3.1
(B) 4,1,5,3,2
(C) 4,5,2,3,1
(D) 4,2,3,51

Q. एक स्कूल में पांच अध्यापक थे। A और B संस्कृत एवं गणित पढ़ाते थे ।C और B गणित एवं इतिहास पढ़ाते थे । D और A हिन्दी एवं संस्कृत पढ़ाते थे। E और B भूगोल एवं स्पैनिश पढ़ाते थे । दो से अधिक अध्यापक कौन से विषय पढ़ाते थे?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) इतिहास

Q. यदि ‘काला’ का अर्थ है ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ है ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ है ‘भूरा’, तो साफ आसमान का क्या रंग है?

(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) लाल

Q. यदि 53, 63, 41, x, 78, 26 का औसत 52 है, तो का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53

Q. यदि ₹53 धनराशि को P, Q एवं R के बीच इस प्रकार बाँटा गया कि P को Q से ₹ 7 ज्यादा मिले और Q को R से ₹8 ज्यादा मिले, तो उनके अंश का अनुपात है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 16 : 17 : 19
(C) 25 : 18 : 10
(D) 21 : 10 : 22

Q. दो शंकुओं की ऊंचाई का अनुपात 1: 3 है और त्रिज्याओं का 3:1 हैं । उनके आयतन का अनुपात है :

(A) 1:1
(B) 3:1
(C) 2:3
(D) 1:3

Q. एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अन्तर है 52, तो राशि है –

(A) ₹2,680
(B) ₹10,408
(C) ₹5,200
(D) ₹3,980

Q. 12 बंदर 12 मिनट में 12 केले खा सकते हैं, तो 4 बंदर 4 केले कितने मिनट में खा सकते है ?

(A) 12
(B) 40
(C) 80
(D) 15

Q. एक विक्रेता अपनी वस्तुओं को लागत मूल्य से 20 प्रतिशत ऊपर अंकित करता है और 5 प्रतिशत की छूट देता है । लाभ का प्रतिशत है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15
(C) 26
(D) 6

Q. अनिल अपनी आय का 84% व्यय करने के बाद प्रतिमाह ₹24 बचाता है। उसकी मासिक आय क्या है ?

(A) 1180
(B) ₹280
(C) ₹250
(D) ₹150

Q. 4.5% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर से ₹450 की राशि पर ₹81 का लाभ पाने के लिए कितना समय लगेगा ?

(A) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(B) 4.6 वर्ष
(D) 3.6 वर्ष

Q. एक आयत का क्षेत्रफल 252 cm2 है और उसकी लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमशः 9:7 के अनुपात में हैं, तो उसका परिमाप क्या है?

(A) 120 cm
(B) 64 cm
(C) 90 cm
(D) 60 cm

Q. एक नगर की जनसंख्या वार्षिक 5% से बढ़ती है । यदि उसकी वर्तमान जनसंख्या 74970 हो, तो 2 वर्ष पूर्व कितनी थी?

(A) 64290
(B) 72090
(C) 63165
(D) 68000

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago