वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार कब किया गया?

(A) 1900
(B) 1910
(C) 1880
(D) 1906

Q. पूजा, रानी, रोहन, सुरेश, टीना, उमंग, विवेक और विला, आठ दोस्त एक दूसरे की ओर मुख करके एक घेरे में बैठे हैं। विवेक, रानी के दायें से तीसरे और रोहन के बायें से दूसरे स्थान पर है । रानी, टीना के बायें से दूसरी और सुरेश के तुरंत दायें है। उमंग, रानी और टीना के बीच में है। पूजा, रोहन के बायें नहीं है। रोहन के तुरंत दायें कौन बैठा है ?

(A) विवेक
(B) विला
(C) पूजा
(D) सुरेश

Q. शब्द “TOMATO” के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ?

(A) 120
(B) 720
(C) 360
(D) 180

Q. आधार 14 सेमी और ऊँचाई 16 सेमी वाले समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए ।

(A) 96
(B) 112
(C) 224
(D) 56

Q. यदि 0.314/31.4 = 3.14/x, तो X = ?

(A) 0.314
(B) 314
(C) 31.4
(D) 3.14

Q. (2/3, 6/7, 15/8) का HCF ज्ञात कीजिए।

(A) 56
(B) 1/56
(C) 1/168
(D) 1/90

Q. एक बस एक वर्गाकार मैदान के चारों ओर 100, 100, 100, 300 किमी/घंटा की गति से चलती है। मैदान के चारों ओर बस की औसत गति किमी/घंटा में ज्ञात कीजिए।

(A) 200
(B) 120
(C) 150
(D) 240

Q. शुद्ध घी की कीमत ₹210 प्रति किलो है। इसे ₹ 100 प्रति किलो के वनस्पति तेल के साथ मिलाने के बाद, एक दुकानदार मिश्रण को ₹170 प्रति किलो की दर से बेचता है, जिससे 20% का लाभ होता है। वह शुद्ध घी और वनस्पति तेल को किस अनुपात में मिलाता है?

(A) 25:27
(B) 27:25
(C) 25:41
(D) 41:25

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago