(A) जोधराज
(B) नरपति नाल्ह
(C) दलपत विजय
(D) गिरधर आसिया
Q. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं?
(A) लब्ध-प्रतिष्ठ, अहर्निश, निष्प्रभा
(B) अनुगृहीत, अतिथि, श्रृंगार
(C) दृष्ट्व्य, दम्पति, पृथकीकरण
(D) पड़ोसी, द्वारका, दुरवस्था
Q. कौनसा विकल्प द्वन्द्व समास का उदारहण नहीं है?
(A) कृष्णार्जुन, कंकर-पत्थर
(B) भक्ष्याभक्ष्य, पच्चीस
(C) मकरध्वज, अंशुमाली
(D) थोड़ा-बहुत, उचितानुचित
Q. पर्यायवाची शब्दों के संबंध में असंगत युग्म चुनिए –
(A) तरणी, द्रोणी, उडुप – नाव
(B) पाशहस्त, सावित्रेय, कृतांत – बलराम
(C) अंभसार, इंदुमणि, प्रवाल – मोती
(D) सलिलेश, क्षीरधि, अर्णव – समुद्र
Q. कौनसा शब्द युग्म अर्थ की दृष्टि से संगत नहीं है?
(A) मंजरी – मंजीर = कोंपल, नूपुर
(B) चरित्र – चरित्रा = आचरण, इमली का पेड़
(C) यष्टि – याष्ठि = लाठी, मोती माला
(D) निशामुख – निशामृग = नाखून, घोंसला
Q. ‘इक नागिन अरू पंख लगायी’ उक्त लोकोक्ति का उचित भावार्थ है
(A) अत्यधिक ज़हर चढ़ना
(B) नागिन के पंख लग जाना
(C) एक दोष के साथ दूसरे का जुड़ जाना
(D) सोच-समझकर कार्य करना
Q. अर्थ की दृष्टि से असंगत मुहावरे का चयन कीजिए
(A) कंधे से कंधा छिलना – अत्यधिक भीड़ होना।
(B) ऊँचे-नीचे पैर पड़ना – आँगन का समतल न होना।
(C) एक घाट का पानी पीना – एकता और सहिष्णुता होना।
(D) कमान से तीर निकल जाना – अवसर चूक जाना।
Q. कौनसा वाक्यांश युग्म संगत नहीं है?
(A) कोई काम करने की इच्छा – चरिष्णु
(B) आकाश में असंख्य तारों का प्रकाश पुंज – नीहारिका
(C) जो पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व
(D) जो हृदय को पिघला दे – हृदयद्रावक
Q. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं –
(A) पीत, पूर्ण, पाश, पुण्य
(B) अर्ध, आज, पनहा, पाद
(C) अवसर, आलस, ईख, ईंट
(D) जृम्भिका, तेवर, दस, दाम
Q. किस विकल्प में विलोम-युग्म अनुचित है?
(A) व्यक्त – गृहीत
(B) यौवन – वार्धक्य
(C) तामसिक – सात्विक
(D) यथार्थ – परार्थ
Q. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है?
(A) पित्रादि = पितृ + अदि
(B) गुर्वृण = गुरु + ऋण
(C) अन्वेषण = अनु + एषण
(D) आविष्कृत = आविः + कृत