DWQA QuestionsCategory: Questionsसाधारणतः एक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता होती है

(A) 70-80%
(B) 60-70%
(C) 50-70%
(D) 90% से ऊपर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. अधिक छिद्र पाने के लिए सिलिकॉन को किससे डोप किया जाता है?

(A) फॉसफोरस
(B) बोरॉन
(C) आर्सनिक
(D) ऐंटीमनी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन एक छोटे सिंगल-साइट नेटवर्क का जिक्र करता है?

(A) LAN
(B) RAM
(C) DSL
(D) USB
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कौन-सा मदरबोर्ड फॉर्म फैक्टर एक 20 पिन कनेक्टर व्यवहार करता है?

(A) Baby AT
(B) AT
(C) ATX
(D) उपरोक्त सभी
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में व्यवहार होने वाली रोधक सामग्रियों में होता है

(A) आर्क प्रतिरोध
(B) थर्मल स्टेबिलिटी
(C) उच्च इलेक्ट्रिक और मेकनिकल शक्ति
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक बायमेटल रिले का प्रयोग होता है

(A) ओवरलोड सुरक्षा के लिए
(B) अंडरलोड सुरक्षा के लिए
(C) (A) और (B) दोनों
(D) तापमान नियंत्रण के लिए
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. साधारणतः एक DC जेनरेटर का योक (yoke) बना होता है

(A) कास्ट आयरन से
(B) कॉपर से
(C) सिलिकॉन स्टील से
(D) स्टेनलेस स्टील से
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. सेमीकंडक्टर के लिए प्रतिरोध का तापमान गुणांक होता है

(A) पॉजिटिव
(B) शून्य
(C) निगेटिव
(D) एक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. सीलिंग पंखे में कौन-सा मोटर व्यवहार किया जाता है?

(A) शेडेड पोल मोटर
(B) पर्मानेंट कैपासिटर मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) कैपासिटर स्टार्ट, कैपासिटर रन मोटर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कौन-सा एक पैसिव कंपोनेंट है?

(A) डायोड
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इन्सुलेटर
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. किस प्रकार के सिंगल फेज मोटर में कम्युटेटर होता है ?

(A) वाटर पंप मोटर
(B) रिपल्सन मोटर
(C) शेडेड पोल मोटर
(D) स्टेपर मोटर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. DC मशीन में, कम्युटेटर सेगमेंट की संख्या समान होती है

(A) आर्मेचर कंडक्टर की संख्या के
(B) पोल्स की संख्या के
(C) कंडक्टर की संख्या के
(D) पोल्स की संख्या के दोगुने के
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं