सियाल, सीमा और नीफे हैं –

(A) ज्वालामुखी स्थलाकृतियाँ
(B) पृथ्वी की परतें
(C) पर्वतों के प्रकार
(D) भूकंप तरंगें

Q. 6 पेन तथा 3 पेंसिलों का मूल्य 84₹ है। यदि एक पेन के मूल्य का एक-तिहाई, एक पेंसिल के मूल्य के बराबर है, तो 4 पेन तथा 5 पेंसिलों का कुल मूल्य क्या है?.

(A) 72
(B) 68
(C) 78
(D) 66

Q. यदि तीन संख्याओं का अनुपात 4:5:6 हैं तथा इनका लघुत्तम समापवर्त्य 3600 है, तो इन संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य है

(A) 50
(B) 40
(C) 60
(D) 200

Q. 900 कि.मी. की यात्रा तय करने में एक तेज. गति की रेलगाड़ी, धीमी गति की रेलगाड़ी की तुलना में 3 घंटे का समय कम लेती है। यदि धीमी गति की रेलगाड़ी की चाल, तेज गति की रेलगाड़ी की चाल की तुलना में 10 कि.मी./घंटा कम है, तो तेज गति की रेलगाड़ी की चाल क्या है?

(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 30 कि.मी./घंटा
(C) 60 कि.मी./घंटा
(D) 50 कि.मी./घंटा

Q. पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान -अनच्छेद) यग्ग गलत है?

(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त – आयोग का गठन – 243 झ
(B) पंचायतों के लिए निर्वाचन – 243 क
(C) पंचायतों की अवधि – 243 ड़
(D) स्थानों का आरक्षण – 243 घ

Q. पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित – राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –

(A) तालुका पंचायत – गुजरात
(B) क्षेत्र पंचायत – उत्तरप्रदेश
(C) मंडल पंचायत – कर्नाटक
(D) पंचायत समिति – मध्यप्रदेश

Q. निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य – विधानसभा सदस्यों . की संख्या) गलत युग्म चुनिए –

(A) बिहार – 243
(B) गुजरात – 182
(C) पंजाब – 150
(D) असम – 126

Q. निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?

(A) पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C). पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र

Q. किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई ?

(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999

Q. राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?

(A) अप्रैल 1949
(B) नवम्बर 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) अप्रैल 1950

Q. राजस्थान में कौनसी जगह, पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?

(A) कोटा
(B) अलवर
(C) टोंक
(D) चित्तौड़गढ

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago