‘सेंसेक्स’ बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है । बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कम्पनियों से इसका मापन होता है ?

(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10

Q. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. शारदा अधिनियम
II. नेहरू रिपोर्ट
III. साइमन कमीशन का गठन
IV. डांडी मार्च
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) III, II, I तथा IV
(b) I, II, III तथा IV
(c) IV, III, II तथा I
(d) I, IV, II तथा III

Q. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण ‘ब्लू बेबी सिन्ड्रोम’ होता है ?

(a) हीमोग्लोबिन
(b) मेटहीमोग्लोबिन
(c) लेड
(d) नाइट्रेट को अभिवायन

Q. नीचे दो कथन दिए गए है, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है।
कारण (R) : यह स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होता है।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है ?

(a) पफबॉल्स
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) मॉस

Q. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इने कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखण्ड
IV. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) I, II, III, IV
(b) IV, I, III, II
(c) III, II, IV, I
(d) IV, III, I, II

Q. उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए

(a) फ्रांसिस लुई
(b) मार्क टुली
(c) वेब मिलर
(d) फिलिप स्प्रेट

Q. ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ मनाया जाता है

(a) 25 दिसम्बर को
(b) 21 अप्रैल को
(c) 16 सितम्बर को
(d) 30 जनवरी को

Q. ‘जन्मदर’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है
2. ऊँची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण’ विधेयक, 2021 के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इस विधेयक का उद्देश्य 2026 तक जन्म दर को 2.1 प्रति हजार जनसंख्या तक कम करना है ।
2. वर्तमान में राज्य में प्रजनन दर 2.7 प्रति हजार है ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर को चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago