सोशल मीडिया अन्योन्य एप्लीकेशन है।

(A) वेब सर्वर
(B) HTML
(C) वेब 2.0 इन्टरनेट-आधारित
(D) www

Q. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है ?

(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. कोयाना परियोजना द्वारा विद्युत आपूर्तित बड़े शहरों में शामिल हैं.

(A) अहमदाबाद एवं सूरत
(B) पुणे एवं मुम्बई
(C) पानीपत और सोनीपत
(D) चेन्नई एवं बेंगलूरु

Q. गौतम बुद्ध की माता का नाम था

(A) महादेवी
(B) महामाया
(C) मायावती
(D) देवमाया

Q. वह इतालवी यात्री जिसने विजयनगर साम्राज्य का अत्यन्त प्रशंसनीय विवरण दिया था

(A) टामस पिअरे
(B) निकोलो कोन्टी
(C) मार्को पोलो
(D) बारबोसा

Q. भारत में प्रथम यात्री रेलगाड़ी किस गवर्नर जनरल के काल में शुरू की गई थी ?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड बेंटिंक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड रिपन

Q. आर.बी.आई. देश में निवेश के प्रोत्साहन के लिए

(A) अंतर्राष्ट्रीय ऋण लेगा।
(B) सी आर आर कम कर सकता है।
(C) सी आर आर बढ़ा सकता है।
(D) बैंक दर बढ़ा सकता है।

Q. निम्न में से कौन उत्पादन के साधन माने जाते हैं ?
1. मशीनरी
2. उपभोक्ता वस्तुएँ
3. भू-प्राकृतिक देन
4. श्रमिक
5. जोखिम वाही उद्योगपति

(A) 1, 3, 4, 5
(B) 1,3
(C) 1, 4, 5
(D) 2, 4, 5

Q. योजना आयोग (अब नीति आयोग) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में ट्रेजरी बिल और दिनांकित प्रतिभूतियाँ जारी की जाती हैं

(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्र सरकार द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा

Q. प्रधानमंत्री कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?

(A) जब तक वह संसद सदस्य (MP) और लोक सभा में बहुमत दल का नेता रहता है।
(B) जब तक राष्ट्रपति उसे अपने पद पर रखना चाहते हैं।
(C) (B) और (D) दोनों
(D) जब तक उसे लोक सभा में बहुमत दल का विश्वास प्राप्त होता है।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago