(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री
Q. ‘पाल’ किसे कहते हैं?
(A) सहरियाओं की बस्ती
(B) जनजातियों द्वारा की जाने वाली खेती
(C) भीलों की बस्ती
(D) मीणाओं की बस्ती
Q. हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, संपूर्ण भारत के विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुँच है –
(A) 19%
(B) 29%
(C) 22%
(D) 42%
Q. राजस्थान में किसानों हेतु कृषि में आसानी के लिए “कृषक कल्याण कोष” का गठन……….किया गया है।
(A) 16 अगस्त, 2017 को
(B) 16 दिसम्बर, 2019 को
(C) 16 अगस्त, 2018 को
(D) 26 जनवरी, 2019 को
Q. मांड प्राचीन नाम था –
(A) जैसलमेर का
(B) करौली का
(D) प्रतापगढ़ का
(C) बूंदी का
Q. राव रायसिंह को ‘राजपुताने का कर्ण’ किसने कहा?
(A) चिन्तामणि भट्ट
(B) मुंशी देवी प्रसाद
(C) गंगानंद मैथिल
(D) बिठू सूजा
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि-जलवायु खण्ड (क्षेत्रफलानुसार) राजस्थान में सबसे बड़ा है?
(A) II-बी
(B) II-ए
(C) I-बी
(D) I-सी
Q. विन्ध्यन कगार भूमियाँ हिस्सा हैं –
(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का
(B) उत्तरी अरावली श्रृंखला का
(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का
(D) माही बेसिन का
Q. दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है –
(A) 19764 MW
(B) 21148 MW
(C) 21836 MW
(D) 20613 MW