DWQA QuestionsCategory: Questionsहरित क्रांति का प्रभाव सबसे अधिक किसके मामले में महसूस किया गया ?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) दालें
(D) तिलहन

Q. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?

(A) लघु + उत्तर
(B) भारत + इंद
(C) हरि + ईश
(D) विवाह + ओत्सव

Q. निम्न में से कौन सा शब्द द्विगु समास का उदाहरण है ?

(A) भलाबुरा
(B) पसेरी
(C) नवयुवक
(D) बखूबी

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) आकांक्षा, इच्छा, चाह
(B) मरीचि, मयूख, रश्मि
(C) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(D) चाँद, चन्द्रमाँ, हिमांशु

Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
(1) तेलांजली
(2) विभिषिका
(3) विस्मरण
(4) हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) (1), (2) और (4)
(B) (1), (2) और (3)
(C) (3) और (4)
(D) (2) और (3)

Q. निम्न में से कौन सा शब्द सीलिंग नहीं है ?

(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल

Q. ‘साहस’ का विलोम शब्द है

(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?

(A) बरसात के चार महीने – चतुर्मास
(B) जिसकी मृत्यु न हो- नश्वर
(C) जिसका भेद न किया जा सके अभेद्य
(D) शक्ति का उपासक शाक्त

Q. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

(A) फल को बच्चे से काटकर खिलाओ
(B) मेरे जाने का है।
(C) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम है।
(D) साहित्य और जीवन का अभिन्न सम्बन्ध है।

Q. MS Excel में आप अनुप्रस्थ आर लम्बवत स्क्रॉल बार को उपयोग कर सकते हैं

(A) एक वर्कशीट को दो पेनों में विभाजित करने के लिए।
(B) अलग-अलग रो और कॉलम को देखने के लिए ।
(C) एक सेल के कटेंट के एडिट के लिए।
(D) विभिन्न वर्कशीट को देखने के लिए।

Q. एक स्कैनर इसे स्कैन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है

(A) चित्र
(B) टेक्स्ट
(C) चित्र एवं टेक्स्ट दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अंतःप्रक्रम संचार क्या है ?

(A) प्रक्रम के भीतर संचार
(B) दो प्रक्रमों के मध्य संचार
(C) एक ही प्रक्रम के दो थ्रेड्स के मध्य संचार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. MS Word में ट्रैक बदलने के लिए टूल पाया में जाता है

(A) डिजाइन टैब
(B) रिव्यू टैब
(C) व्यू
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. इनमें से कर्मचारियों की सुरक्षा कौन सी है ?

(A) मशीन को साफ रखना।
(B) अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना ।
(C) गैंग-वे और फर्श को साफ रखना।
(D) औजारों को उनके उचित स्थान पर रखना

Q. छोटी ढलाई के लिए किस रेत का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सिंथेटिक रेत
(B) प्राकृतिक रेत
(c) सिलिका रेत
(D) दोमट रेत

Q. फास्ट रैमिंग के लिए किस रैमर का उपयोग किया जाता है ?

(A) पीन रैमर
(B) फ्लैट रैमर
(C) डबल हेड रैमर
(D) वायुचालित रैमर

Q. किस रैमर का सिर सपाट होता है ?

(A) वेज रैमर
(B) फ्लैट रैमर
(C) पीन रैमर
(D) हुक रैमर