हरियाणा का एक स्थान लोहगढ़, निम्न में से किस शासक की राजधानी रहा है?

(A) महाराणा रणजीत सिंह
(B) महाराजा यादविंदर सिंह
(C) बाबा बन्दा सिंह बहादुर
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :

(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

Q. चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे?

(A) 37
(B) 36
(C) 34
(D) 35

Q. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :

(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) तृतीयक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1997 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में

Q. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) रूद्रपुर
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढवाल जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)

Q. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?

(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर

Q. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?

(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Q. दिल्ली का वह पहला सुल्तान कौन था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?

(A) सिकन्दर लोदी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश

Q. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०

Q. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :

(A) यशपाल आर्य
(B) हरबंस कपूर
(C) काजी मोइनुद्दीन
(D) प्रकाश पंत

Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है?

(A) 72 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 68 प्रतिशत

Q. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया :

(A) तुंगशी मलिक
(B) बछेन्द्री पाल
(C) शीतल राज
(D) ताशी

Q. पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी?

(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 23 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 22 फरवरी 1960 ई० को

Q. 1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर होम रूल लीग की एक शाखा स्थापित की गई?

(A) हरिद्वार
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

Q. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) टी० बालकृष्णन

Q. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ‘ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है ?

(A) चमोली जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) बागेश्वर जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में

Q. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) भाग – II
(B) भाग – IV
(C) भाग – I
(D) भाग – III

Q. आजाद हिन्द फौज में ‘नेहरु ब्रिगेड’ की ‘बी’ कम्पनी का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया था?

(A) ज्ञान सिंह बिष्ट को
(B) महेन्द्र सिंह बागड़ी को
(C) पितृ शरण रतूड़ी को
(D) जनरल शाहनवाज खान को

Q. किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है?

(A) शिक्षण संस्थान
(B) परिवहन
(C) श्रम
(D) बाजार

Q. “ब्रिटिश कुमाऊँ – गढ़वाल” नामक पुस्त नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) पातीराम
(B) डॉ० आर०एस० टोलिया
(C) डॉ० यशोधर मठपाल
(D) डॉ० शेखर पाठक

Q. अनुसूचित जनजातियों के आरक्षित सीटों में किस राज्य को लोकसभा में मजिक सीटें प्राप्त है!

(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड

Q. उत्तराखण्ड के किस जनपद का लिंगानुपात सबसे अधिक है?

(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून

Q. भारत का क्षेत्रफल है :

(A) 32,90,342 वर्ग किमी०
(B) 32,92,263 वर्ग किमी०
(C) 30,87,263 वर्ग किमी०
(D) 32,87,263 वर्ग किमी०

Q. यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा?

(A) बृहस्पतिवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Q. निम्न विकल्पों में से कौन-सा अक्षरों का समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में अंतराल पर क्रमिक रूप से रखा जाएगा कि वह इसे पूर्ण करेगा? ac_bacb_a_bbacbb_cb.

(A) bbca
(B) bcca
(C) bcba
(D) cbca

Q. निम्न में से कत्यूरी राजवंश की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी?

(A) गोविषाण
(B) कटारमल
(C) बसंतपुर
(D) कार्तिकेयपुर (जोशीमठ)

Q. ‘गिरिराज चक्रचूडामणि’ की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे?

(A) चंद शासक
(B) पंवार शासक
(C) गोरखा शासक
(D) कत्यूरी शासक

Q. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?

(A) 72
(B) 70
(C) 71
(D) 75

Q. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?

(A) चाचा
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) पिता

Q. किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?

(A) प्रद्युम्न शाह ने
(B) सुदर्शन शाह ने
(C) मानवेन्द्र शाह ने
(D) भवानी शाह ने

Q. गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?

(A) केदारनाथ में
(B) बद्रीनाथ में
(C) गंगोत्री में
(D) यमुनोत्री में

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago