हरियाणा के किस जिले की पुलिस द्वारा अगस्त 2020 में बदमाशी विरोधी अभियान शुरू किया गया था ?

(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) सिरसा

Q. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?

(A) लघु + उत्तर
(B) भारत + इंद
(C) हरि + ईश
(D) विवाह + ओत्सव

Q. निम्न में से कौन सा शब्द द्विगु समास का उदाहरण है ?

(A) भलाबुरा
(B) पसेरी
(C) नवयुवक
(D) बखूबी

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) आकांक्षा, इच्छा, चाह
(B) मरीचि, मयूख, रश्मि
(C) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(D) चाँद, चन्द्रमाँ, हिमांशु

Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
(1) तेलांजली
(2) विभिषिका
(3) विस्मरण
(4) हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?

(A) (1), (2) और (4)
(B) (1), (2) और (3)
(C) (3) और (4)
(D) (2) और (3)

Q. निम्न में से कौन सा शब्द सीलिंग नहीं है ?

(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल

Q. ‘साहस’ का विलोम शब्द है

(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?

(A) बरसात के चार महीने – चतुर्मास
(B) जिसकी मृत्यु न हो- नश्वर
(C) जिसका भेद न किया जा सके अभेद्य
(D) शक्ति का उपासक शाक्त

Q. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

(A) फल को बच्चे से काटकर खिलाओ
(B) मेरे जाने का है।
(C) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम है।
(D) साहित्य और जीवन का अभिन्न सम्बन्ध है।

Q. MS Excel में आप अनुप्रस्थ आर लम्बवत स्क्रॉल बार को उपयोग कर सकते हैं

(A) एक वर्कशीट को दो पेनों में विभाजित करने के लिए।
(B) अलग-अलग रो और कॉलम को देखने के लिए ।
(C) एक सेल के कटेंट के एडिट के लिए।
(D) विभिन्न वर्कशीट को देखने के लिए।

Q. एक स्कैनर इसे स्कैन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है

(A) चित्र
(B) टेक्स्ट
(C) चित्र एवं टेक्स्ट दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अंतःप्रक्रम संचार क्या है ?

(A) प्रक्रम के भीतर संचार
(B) दो प्रक्रमों के मध्य संचार
(C) एक ही प्रक्रम के दो थ्रेड्स के मध्य संचार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. MS Word में ट्रैक बदलने के लिए टूल पाया में जाता है

(A) डिजाइन टैब
(B) रिव्यू टैब
(C) व्यू
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. इनमें से कर्मचारियों की सुरक्षा कौन सी है ?

(A) मशीन को साफ रखना।
(B) अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना ।
(C) गैंग-वे और फर्श को साफ रखना।
(D) औजारों को उनके उचित स्थान पर रखना

Q. छोटी ढलाई के लिए किस रेत का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सिंथेटिक रेत
(B) प्राकृतिक रेत
(c) सिलिका रेत
(D) दोमट रेत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago