(1) मुजफ्फर हुसैन बर्जनी
(2) जयसुख लाल हाथी
(3) धनिक लाल मंडल
(4) बाबू परमानंद
Q. यदि पहले सीखा गया कार्य नए सीखे जा रहे कार्य में बाधा उत्पन्न करता है; तो अधिगम का यह स्थानांतरण होगा :
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) शून्य
(D) प्राथमिक
Q. निम्नांकित में से कौन-सी फ्रायड मनो-लैंगिक विकास की अवस्था नहीं है
(A) मुखावस्था
(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(C) गुप्तावस्था
(D) गुदावस्था
Q. पुनर्बलन की कौन-सी अनुसूची सबसे ज्यादा प्रभावी है ?
(A) चर अनुपात
(B) सतत पुनर्बलन
(C) स्थिर अन्तराल
(D) स्थिर अनुपात
Q. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक पुनर्बलक के रूप में प्रयोग हो सकता है ?
(A) प्रशंसा
(B) एक बिस्किट
(C) बहुत अच्छा कहना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. स्कैफोल्डिंग की संकल्पना दी गयी है :
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) पावलोव द्वारा
(C) वाइगोत्स्की द्वारा
(D) स्किनर द्वारा
Q. निम्नांकित में से किसका अध्ययन मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र के प्रतिच्छेद बिन्दु पर स्थित है ?
(A) सकारात्मक मनोविज्ञान
(B) औद्योगिक मनोविज्ञान
(C) संगठनात्मक मनोविज्ञान
(D) शिक्षा मनोविज्ञान
Q. ऑटिज्म की सर्वप्रथम व्याख्या की थी।
(A) कैनर ने
(B) डाउन ने
(C) स्किनर ने
(D) सिगमंड फ्रायड ने
Q. डिस्माफिया एक प्रकार है:
(A) चलन अक्षमता का
(B) दृष्टि दोष का
(C) मानसिक मंदता का
(D) अधिगम अक्षमता का
Q. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना था ?
(A) जॉन लॉक
(B) डार्विन
(C) स्पिनोज़ा
(D) वाट्सन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की मनोविश्लेषणात्मक विधि नहीं है ?
(A) मुक्त साहचर्य
(B) साक्षात्कार
(C) शब्द साहचर्य
(D) स्वप्न विश्लेषण
Q. सुल्तान पर किया गया कोहलर का अनुसंधान अधिगम के किस सैद्धांतिक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है ?
(A) अंतर्दृष्टि अधिगम
(B) गुप्त अधिगम
(C) स्थान अधिगम
(D) मॉडलिंग
Q. अल्बर्ट बंडुरा जाने जाते हैं :
(A) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त के लिए
(B) मनोलैंगिक विकास सिद्धान्त के लिए
(C) संवेगात्मक विकास सिद्धान्त के लिए
(D) नैतिक विकास सिद्धान्त के लिए
Q. एक बच्चा कहता है कि ‘माँ आज उदास है वह निम्नलिखित में से पूर्व संक्रियात्मक चिंतन की किस सीमा की ओर संकेत कर रहा है ?
(A) आत्मकेन्द्रण
(B) एनिमिज्म
(C) आदर्शवाद
(D) प्रकृतिवाद
HTET Old PGT Solved Question Paper 2019
Q. ब्रोफेनब्रेनेर के जैव पारिस्थितिकीय मॉडल के अनुसार बच्चे के माता पिता, उसके भाई बहन आदि उदाहरण हैं :
(A) सूक्ष्म तंत्र के
(B) बाह्य तंत्र के
(C) बृहत् तंत्र के
(D) समय तंत्र के
Q. निम्नांकित में से कौन-सी स्वलीनता युक्त बालक के शिक्षण की एक विधि है ?
(A) PECS
(B) ब्रेल
(C) टेलर फ्रेम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘एक बालिका के उसके पिता के प्रति आकर्षण’ को फ्रायड ने कहा है :
(A) इलेक्ट्रा ग्रंथि
(B) ओडिपस ग्रंथि
(C) नैतिक द्वंद्व
(D) मौखिक ग्रंथि
Q. निम्नांकित में से कौन से पद का तात्पर्य एक विद्यार्थी के सही उत्तर की सम्भावना को बढ़ाने वाले संकेतों से है ?
(A) मस्तिष्क उद्वेलन
(B) प्रोम्प्ट
(C) सलाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मॉडलिंग आधारित है :
(A) शास्त्रीय अनुबंधन के सिद्धान्त पर
(B) क्रिया प्रसूत अनुबंधन के सिद्धान्त पर
(C) सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धान्त पर
(D) प्रयास एवं त्रुटि के सिद्धान्त पर
Q. ‘शेपिंग’ की संकल्पना दी गयी है:
(A) थॉर्नडाइक द्वारा
(B) पावलोव द्वारा
(C) स्किनर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त के अनुसार निम्नांकित में से किस प्रक्रिया में बच्चे अपने स्कीमा में संशोधन अथवा नए स्कीमा का निर्माण करते हैं ?
(A) आत्मसातीकरण
(B) समंजन
(C) अभ्यांतरीकरण
(D) अनुबंधन
Q. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम नैतिक विकास का सिद्धान्त दिया था ?
(A) पियाजे
(B) कोहलवर्ग
(C) गिलिगन
(D) कोई विकल्प सही नहीं है